निशा फाउंडेशन फुटबॉल खिलाड़ियों ने खेल के साथ साथ दिया पानी बचाओ पेड़ लगाओ का संदेश

नई दिल्ली। अंबेडकर स्टेडियम में निशा फाउंडेशन द्वारा इंटर कॉलेज के छात्रों के लिए चल रहे फुटबॉल टूर्नामेंट आखिरी दिन फाइनल काफी रोमांचक रहा दोनों टीमों में जोरदार मुकाबला रहा दोनों टीमें ही लगी रही अपनी जीत की ओर मगर आखिरकार वेंकटेश्वरा कॉलेज नें 4:0 से जीतकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली |

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्री रामदास अठावले ने कहा निशा फाउंडेशन ने जिस प्रकार यह टूर्नामेंट का आयोजन किया है वह सराहनीय है, उन्होंने खेलों के साथ साथ जो वातावरण पानी बचाओ पेड़ लगाओ जैसे संदेश दिए हैं इसके लिए मैं उन्हें बधाई देता हूं क्योंकि आने वाले समय में युवा पीढ़ी इस मिशन में जुड़ गई तो बहुत सी दिक्कत हल हो सकती है |

इस अवसर पर निशा कोठरी ने कहा हम इसी प्रकार का खेलों के साथ संदेश दे रहे हैं जिसमें आने वाली युवा पीढ़ी को इसके लिए जागरुक हो और पानी बचाओ पेड़ लगाओ जैसे अभियान में शामिल हो | इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष भास्कर प्रकाश ने बताया कि इस टूर्नामेंट में काफी संख्या में खिलाड़ी और दर्शक उपस्थित थे विजेताओं को चेकों के साथ ट्रॉफी और उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया गया |

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.