समाज सुधार के बिना विकास का लाभ नहीं

पटना/मसौढ़ी : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि विकास का काम करते हैं और यह निरंतर गति के साथ होता रहेगा. विकास चाहे जितना कर दिया जाये, अगर समाज सुधार नहीं हुआ तो उसका लाभ आम लोगों को नहीं मिल पायेगा. कुरीतियों से छुटकारा मिल जाये तो इसका बहुत लाभ होगा.मुख्यमंत्री 69वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पटना जिले के मसौढ़ी अनुमंडल अंतर्गत पुनपुन प्रखंड के जाहिदपुर महादलित टोला में झंडोत्तोलन कार्यक्रम में शामिल हुए. यहां पर 70 वर्षीय दीनदयाल दास द्वारा झंडोत्तोलन किया गया.
महादलित टोला पहुंचे मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के तमाम महादलित टोलों में सबसे बुजुर्ग व्यक्ति द्वारा झंडोत्तोलन का काम कराया जाता है. इससे समाज के कमजोर तबकों के बीच में जो हाशिये पर हैं, उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने के लिए सरकार ने अनेक कार्यक्रम आयोजित किया है. इससे आत्मविश्वास का भाव पैदा हुआ है. मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज में कुरीतियों से छुटकारा पाना है. शराबबंदी के साथ नशामुक्ति के लिए अभियान चलाया गया है. बाल विवाह और दहेज प्रथा के खिलाफ भी अभियान चलाया गया है. यह दोनों एक दूसरे से जुड़ी हुई है. लोग बेटियों की शादी कम उम्र में ही कर देते हैं, यह सोच कर कि बेटी जब बड़ी हो जायेगी तो ज्यादा दहेज देना पड़ेगा. बाल विवाह के कारण लड़की को परेशानी झेलनी पड़ती है, प्रसव के दौरान मौत की शिकार हो जाती हैं, जो बच्चे पैदा होते हैं, वे बौनेपन, मंदबुद्धि एवं अन्य बीमारियों के शिकार होते हैं. दहेज प्रथा के कारण महिलाओं का उत्पीड़न होता है. उन्होंने कहा कि दहेज प्रथा बस एक संकल्प से खत्म हो सकती है. दहेज वाली शादी में आप शामिल नहीं हों.

साभार: प्रभात खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published.