बीजेपी पर बरसे नीतीश, दी चेतावनी

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल ही में एक ऐसा बयान दिया है जिसे सुनकर लगता है कि वो बीजेपी सरकार से खुश नहीं हैं। नीतीश ने साफतौर पर बीजेपी पार्टी पर हमला बोला है। इसी के साथ नीतीश ने केंद्रीय मंत्री रामिवलास पासवान के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि अगर उन्होंने कुछ कहा है तो बिना सोचे समझे नहीं कहा होगा।बीजेपी पर हमला बोलते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि ध्यान रखें मैं न ही भ्रष्टाचार का साथ दूंगा न ही मैं उन लोगों को बर्दाश्त कर सकता हूं जो समाज को बांटने की राजनीति कर रहे हैं। मैं ये साफ कर देना चाहता हूं कि पूरी तरह से कम्यूनल और समाजिक शांति के साथ हूं। मैं मानता हूं कि देश आगे तभी बढ़ सकता है जब देश में प्रेम, सहनशीलता और सद्भावना बनी रहे।
इसी के साथ नीतीश कुमार ने रामविसाल पासवान का समर्थन करते हुए कहा है कि रामविलास पासववान कुछ बोल रहे हैं तो बिना सोचे समझे तो बोलेंगे नहीं। इस विषय पर उनसे बात हो चुकी है और बिहार में सभी डॉक्यूमेंट्स पर काम हो रहा है, अल्पसंख्यक कल्याण के लिए काम किया जा रहा है। बिहार में जब से नीतीश कुमार ने बीजेपी के गठजोड़ से सरकार बनाई है ये पहला मौका है जब खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी ही सहयोगी पार्टी और उसके नेताओं के खिलाफ मौर्चा खोला हो।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.