बुराडी के लोग देश के जवानों के साथ: नंद किशोर चौधरी

नई दिल्ली। अब समय आ गया है कि पाकिस्तान को कड़े शब्दों में जवाब दिया जाए, भारत की सब्र की परीक्षा न ले पाकिस्तान। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के जवानों को पूरी छूट दे दी है। यदि पाकिस्तान ने आतंकी संगठनों को शह देना नहीं छोडा, तो भूगोल से उसका नामोनिशान मिट सकता है। ये बातें भाजपा नेता नंद किशोर चौधरी ने कही। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किस प्रकार से सख्ती बरत रहा है, इसका अंदाजा प्रधानमंत्री की बातों से अंदाजा लग रहा है। आज भी प्रधानमंत्री जी ने कहा है कि सुरक्षा बलों को हमले के साजिशकर्ताओं को सजा देने की पूरी आजादी दे दी गई है।प्रधानमंत्री ने कहा, “पुलवामा के शहीदों की शहादत बेकार नहीं जाएगी। हमारे सुरक्षा बलों को हमले के साजिशकर्ताओं को सजा देने की खुली छूट दे दी गई है।” उन्होंने कहा कि आतंकी संगठन छिपने की कितनी भी कोशिश कर लें, उन्हें खोजकर उनके अपराधों की सजा दी जाएगी।

भाजपा पूर्वांचल मोर्चा के मंत्री नंद किशोर चौधरी संत नगर बुराडी में आयोजित कैंडल मार्च की अगुवाई कर रहे थे। संत नगर मेन रोड से होते हुए बुराडी थाना तक सैकडों लोग पंक्तिबद्ध होकर कैंडल मार्च किए। उसके बाद देश के जवानों को श्रद्धांजलि दी। नंद किशोर चैधरी ने पुलवामा में सैनिकों के शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि अब समय हो गया है कि पाकिस्तान पर एक्शन लिया जाए। उसे कड़े शब्दों में जवाब दिया जाए। भारत का सब्र की परीक्षा ना ले पाकिस्तान। पाकिस्तान को जैश ए मोहम्मद पर तत्काल कारवाई करने की जरूरत है। जिस प्रकार से खुले आम वहां इस संगठन के आतंकवादी घुम रहे हैं इनपर रोक लगनी चाहिए। उन्होंने बताया कि बुराडी की जनता भी शहीद सैनिकों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता है और श्रद्धांजलि अर्पित करता है। ऐसे समय में पूरा देश इनके परिवार के साथ है। भारत ने आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा छीना है, ये बिल्कुल ही सही फैसला है। ऐसी परिस्थिति में पाकिस्तान से किसी भी तरह का व्यापारिक रिश्ते को रखने की आवश्यकता नहीं है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.