त्योहारों में लोग सरकारी और स्वास्थ्य निर्देशों का पालन करें: अंकुर चौधरी

नई दिल्ली। त्योहार का समय शुरू हो रहा है। शनिवार से शारदीय नवरात्र और रामलीला का मंचन शुरू हो रहा है। कोरोना काल में जरूरी है कि स्वास्थ्य निर्देशों का पालन हो। स्वयंसेवी संस्था जय मां जनकल्याण समिति के सलाहकार और समाजसेवी अंकुर चौधरी ने लोगों से अपील की है कि लोग दो गज की दूरी का पालन करें। साथ ही मास्क और सेनेटाइजर का भी उपयोग करें। उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री जी ने शुरू में ही जान है, तो जहान है का सूत्रवाक्य दिया था। इसलिए हम सबको इसका पालन करना चाहिए।

समाजसेवी अंकुर चौधरी ने कहा कि अभी नवरात्र है। उसके बाद दीवाली, लक्ष्मीपूजा, छठ पूजा जैसे बड़े त्योहार होने वाले हैं। इसलिए हम सभी को दिल ही नहीं, दिमाग से भी काम करना होगा। अंकुर चौधरी ने कहा कि आज पूरा विश्व कोरोना की महामारी से जूझ रहा है। इस वायरस ने लोगों को घरों में कैद रहने के लिए मजबूर कर दिया है और व्यापार ठप कर दिया है। कुल मिलाकार हाहाकर मचा हुआ है। ऐसी ही स्थिति कुछ दशक पहले भी थी, जब चेचक ने महामारी का रूप लिया था। ऐसे में भारतीय पद्धति के एक त्योहार और व्रत ने लोगों को स्वच्छ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित किया था और लोगों के जीवन की रक्षा की थी। दरअसल चेचक होने के बाद कोई कारगर इलाज नहीं था, लेकिन बचाव के तौर पर ही इसका इलाज किया जा सकता था। यह बचाव था, अधिक से अधिक सफाई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.