Product Lunch : बीएसएच होम अप्लायन्सेज़ ने लॉन्च की प्रीमियम वॉशिंग मशीन की नई रेंज

नई दिल्ली। बीएसएच इंडिया ने प्रीमियम वॉशिंग मशीन की नई एवं आधुनिक रेंज का लॉन्च किया है। उपभोक्ताओं की बदलती ज़रूरतों एंव लॉन्ड्री संबंधी आदतों को ध्यान में रखते हुए इस नई रेंज को भारत में पहली बार आधुनिक फीचर्स के साथ पेश किया गया है जैसे होम कनेक्ट (8 से 9 किलो रेंज में), एंटी-रिंकल टेकनोलॉजी (6-8 किलो रेंज में), ऑटोमेटेड इंटेलीजेन्ट डोसेज़ (आई-डॉस) 9-10 किलो रेंज में तथा इनोवेटिव एक्टिव ऑक्सीजन टेक्नोलॉजी जो प्रीमियम सेगमेन्ट में पानी के इस्तेमाल के बिना कपड़ों में से बदबू को दूर कर उन्हें ताज़ा खुशबू देती है।

लॉन्ड्री कारोबार के मद्देनज़र बीएसएच इंडिया की प्रीमियमाइज़ेशन स्टै्रटेजी तैयार की गई है, जो भारत में बीएसएच के टॉप-लाईन विकास में 66 फीसदी से अधिक योगदान देती है। 2015 में चेन्नई वॉशिंग मशीन फैक्टरी के लॉन्च के बाद से, स्थानीय रूप से बनाए जाने वाले अपलायन्सेज़, उत्पादों की गुणवत्ता एवं परफोर्मेन्स के चलते समस्त बाजार मे तेज़ी से विकसित हुआ है।

वॉशिंग मशीन की नई रेंज के लॉन्च पर बात करते हुए बीएसएच होम अप्लायन्सेज़ के एमडी एवं सीईओ नीरज बहल ने कहा, ‘‘हमें खुशी है कि हम भारतीय उपभोक्ताओं की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए आधुनिक तकनीकों से युक्त वॉशिंग मशीन की नई रेंज लेकर आए हैं। निरंतर इनोवेशन्स के चलते बीएसएच को वॉशिंग मशीन कैटेगरी में शानदार सफलता मिल रही है। कंपनी उपभोक्ताओं के जीवन को बेहतर और आसान बनाने के लिए बदलते समय के साथ अपने प्रोडक्ट्स में बदलाव लाती रहती है। आने वाले समय में हम इस स्थिति को और भी मजबूत बनाने तथा इस कैटेगरी को और बेहतर बनाकर सेगमेन्ट में अपनी पहुंच को अधिक सशक्त बनाएंगे।’’

कंपनी इस श्रृंखला में दो नई क्षमताओं (9/6 और 10/6) की पेशकश के साथ भारत में पहली बार आधुनिक तकनीक वाले वॉशर ड्रायल सेगमेन्ट के विस्तार की योजना भी बना रही है। मौजूदा एवं नए उपभोक्ताओं में जागरुकता बढ़ने के कारण इस सेगमेन्ट में 2 से 3 गुना विकास हुआ है। बीएसएच होम अप्लायन्सेज़ दुनिया भर में ड्रायर सेगमेन्ट में नंबर 1 पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.