प्रो.भीमसिंह ने मध्य प्रदेश कमेटी का किया गठन

 

नई दिल्ली। पैंथर्स पार्टी दिल्ली कार्यालय में आज भारतीय समता समाज के अध्यक्ष कलीराम तोमर की अध्यक्षता में मध्य प्रदेश के राजनीतिक हालात देखते हुए मध्य प्रदेश में पैंथर्स पार्टी कमेटी बनाने के अनुमति मांगी। प्रो.भीमसिंह ने कलीराम तोमर और दिल्ली प्रदेश पैंथर्स अध्यक्ष राजीव जौली खोसला को मध्य प्रदेश कमेटी जल्द से जल्द बनाने को कहा। कलीराम तोमर की अनुमति से मध्य प्रदेश के सोनू बैरागी को कमेटी गठन करने की अनुमति दी। सोनू बैरागी पिछले 10 वर्षों से मध्य प्रदेश की मजदूर, मेहनतकश, ईमानदार जनता की मौलिक अधिकारों के लिए ईमानदारी से लड़ाई लड़ते आये हैं। आज इन्होंने मध्य प्रदेश में पैंथर्स पार्टी की शाखा बनाने के लिए प्रो.भीमसिंह जी से अनुमति मांगी। मध्य प्रदेश में जल्द से जल्द पैंथर्स पार्टी का अधिवेशन बुलाकर कमेटी को घोषित करने को कहा। सोनू बैरागी द्वारा अन्य साथी जो मध्य प्रदेश कमेटी बनाने में सहयोग करेंगे उनमें सर्वश्री भाष्कर तिहारी (जबलपुर), संतोष रामदेव (मंडला), प्रेम सिंह ओयके (ढिंडोरी), परमेश्वरी देवी, बाकर अली, स. मंजीतसिंह (जबलपुर), कमलेश टांगिया (बालाघाट) व अन्य सभी मिलकर पैंथर्स पार्टी की नीति समता, समानता, एकता, शांति और उन्नति को बढ़ावा देंगे और पैंथर्स किसान युवा, महिला, आदिवासी, भूतपूर्व सैनिकों, बेरोजगारों सभी को एकजुट कर मध्य प्रदेश की जनता को न्याय व अधिकार के लिए संघर्ष करेंगे। आज की स्थिति में चाहे सैनिक हो, किसान हो, शिक्षक हो या चिकित्सक या छात्र सभी सरकार की जनविरोधी नीतियों के शिकार है। मध्य प्रदेश के किसान खनिज उत्पादों में सबसे आगे रहे हैं, लेकिन उन्हें उचित मूल्य नहीं मिलते। पैंथर्स सुप्रीमो प्रो. भीमसिंह ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक एक संविधान एक निशान की मुहिम को पैंथर्स पार्टी का जन्म 1982 को शहीद-ए-आजम भगतसिंह, राजगुरू और सुखदेव के शहीदी दिवस पर भारत की जनता को न्याय व अधिकार दिलाने के लिए किया।
कार्यालय में उपस्थित राजीव जौली खोसला, कलीराम तोमर, बाबू लाल और मोहम्मद समीर ने भी सोनू बैरागी को मध्य प्रदेश का पैंथर्स कमेटी के गठन करने की मुबारकबाद दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.