Related Posts
Harpal ki khabar
कहते हैं समय बदल रहा है. तभी तो अब बच्चा पहले हो जा रहा है और शादी बाद में हो रही है. जी हां, फिल्म ‘रॉक ऑन’ के एक्टर पूरब कोहली ने तीन साल के लिव-इन रिलेशन के बाद अपनी गर्लफ्रेंड लूसी पेटन से शादी रचा ली है. यह खबर सुर्खियों में तब आयी, जब सोशल मीडिया पर उनकी एक फोटो सामने आयी. पूरब कोहली की दोस्त अमृता पुरी ने दुल्हा बने पूरब के साथ एक फोटो शेयर की.इसके साथ ही एक अन्य फोटो में पूरब और उनकी दुल्हन एक-दूसरे का हाथ पकड़े खड़े नजर आ रहे हैं. दूल्हा और दुल्हन के लिबास में पूरब और लूसी बहुत ही खूबसूरत लग रहे हैं. यह शादी शोर-शराबे से दूर गोवा में हुई, जिसमें इन दोनों के करीबी दोस्त और रिश्तेदार ही शामिल हुए.