राहुल गांधी राजघाट पहुंचे, दलित अत्याचार के खिलाफ शुरू किया अनशन

नयी दिल्ली : देश में दलितों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को राजघाट पर अनशन के लिए पहुंचे. उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धा सुमन अर्पित कर अनशन की शुरुआत की. उनकी पार्टी आज देशव्यापी अनशन कर रही है. एससी-एसटी एक्ट के तहत दर्ज मामलों में तुरंत गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा लगायी गयी रोक के खिलाफ एक अप्रैल को बुलाये गये भारत बंद को मिले जन समर्थन से राहुल गांधी उत्साहित हैं. उन्होंने भी इस मुद्दे का समर्थन किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली भाजपा सरकार पर सवाल उठाये. हालांकि केंद्र ने इस मामले में पुनर्विचार याचिका दायर की है. कांग्रेस अध्यक्ष इस समय हर मोर्चे पर केंद्र की मोदी सरकार को घेरने में जुटे हैं. वे भ्रष्टाचार व बेरोजगारी के मुद्दे को भी जोर-शोर से उठा रहे हैं. सभी जिला मुख्यालयों में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता एक दिन का अनशन कर रहे हैं.
कांग्रेस के नये संगठन महासचिव अशोक गहलोत की तरफ से पार्टी के सभी प्रदेश अध्यक्षों, एआईसीसी महासचिवों/प्रभारियों और विधायक दल के नेताओं के भेजे गये दिशा निर्देश में कहा गया है कि सांप्रदायिक सौहार्द को बचाने और बढ़ाने के लिए सभी राज्यों और जिलों के कांग्रेस मुख्यालयों में 9 अप्रैल को उपवास रखा जाये. इसमें दो अप्रैल को भारत बंद के दौरान हुई गड़बड़ियों और हिंसा के हवाले से कहा गया है कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है. बीजेपी शासित केन्द्र और राज्य की सरकारों ने हिंसा रोकने और दलितों के हक के संरक्षण के लिए कुछ नहीं किया. ऐसे मुश्किल वक्त में कांग्रेस को आगे बढ़ कर नेतृत्व करने की दरकार है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.