15 दिन में राजबाला वर्मा को देना होगा नोटिस का जवाब

रांची : चारा घोटाला मामले में राज्य सरकार ने मुख्य सचिव राजबाला वर्मा को नोटिस जारी किया है. मुख्यमंत्री के निर्देश पर गुरुवार की शाम कार्मिक विभाग ने श्रीमती वर्मा को नोटिस जारी करते हुए 15 दिनों में जवाब देने को कहा है. श्रीमती वर्मा से दो बिंदुओं पर स्पष्टीकरण मांगा गया है. उनसे पूछा गया है कि चाईबासा में उपायुक्त रहते हुए उन्होंने कोषागार का निरीक्षण नहीं किया. क्यों न इसे कार्य में लापरवाही का मामला माना जाये. साथ ही श्रीमती वर्मा से यह भी पूछा गया है कि वर्ष 2003 से उनसे कई बार राज्य सरकार द्वारा स्पष्टीकरण पूछा जा चुका है. किन परस्थितियों में अब तक एक बार भी आपने जवाब नहीं दिया.
कार्य में लापरवाही बरतने का आरोप : मालूम हो कि राजबाला वर्मा पर चारा घोटाला के दौरान कार्य में लापरवाही बरतने का आरोप है. अदालत के आदेश पर सरकार मामले में उनका पक्ष पूछ रही है. पिछले कुछ वर्षों के दौरान श्रीमती वर्मा को एक दर्जन से अधिक बार कार्मिक विभाग द्वारा नोटिस जारी किया गया है, लेकिन उन्होंने कभी भी नोटिस का जवाब नहीं दिया है. चाईबासा के तत्कालीन डीसी अमित खरे द्वारा कोषागार से अवैध निकासी का मामला दर्ज कराने के पूर्व श्रीमती वर्मा चाईबासा के उपायुक्त के रूप में पदस्थापित थीं. उनके कार्यकाल में भी कोषागार से अवैध निकासी की गयी थी. आरोप है कि गलत तरीके से की गयी निकासियों के विरुद्ध श्रीमती वर्मा ने कोई कार्रवाई नहीं की थी.

दो बिंदुओं पर स्पष्टीकरण मांगा गया
1. बताैर चाईबासा डीसी आपने एक बार भी काेषागार का निरीक्षण नहीं किया, क्याें न इसे कार्य में लापरवाही माना जाये.
2. आपकाे कई बार नाेटिस दिया गया, किन परिस्थितियाें में एक बार भी आपने जवाब नहीं दिया.

पहले कब-कब भेजा गया था नोटिस
26 अगस्त 2003
08 अक्तूबर 2003
05 अप्रैल 2004
08 जुलाई 2004
12 जनवरी 2005
07 फरवरी 2006
11 मई 2007
13 जून 2008
03 अगस्त 2009
05 सितंबर 2009
19 अगस्त 2010
31 अक्तूबर 2012
21 फरवरी 2013
30 अप्रैल 2013
24 मार्च 2014

 

(साभार: प्रभात खबर)

Leave a Reply

Your email address will not be published.