1.44 लाख लोग हर माह रांची एयरपोर्ट से कर रहे हवाई यात्रा

रांची : झारखंड में हवाई यात्रा करनेवाले की संख्या तेजी से बढ़ रही है. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट प्रबंधन से मिले आंकड़े इसकी पुष्टि करते हैं. आंकड़े बताते हैं कि वर्ष 2017-18 में अप्रैल से नवंबर (आठ माह) तक कुल 11,57,689 लोगों ने बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से हवाई यात्रा (आना-जाना) की. यानी हर माह औसतन 1.44 लाख लोगों ने हवाई यात्रा की. चालू वित्तीय वर्ष के चार महीनों को भी जोड़ दिया जाये, तो 17 लाख से अधिक लोग रांची से विभिन्न जगहों के लिए आने-जाने का अनुमान है. जबकि, वर्ष 2016-17 में 11,68,868 यात्रियों ने रांची से विभिन्न जगहों के लिए आना-जाना किया था. चालू वित्तीय वर्ष अप्रैल माह में 116846, मई में 140490, जून में 1,38,392, जुलाई में 1,33,755, अगस्त में 1,37,923, सितंबर 1,37,259, अक्तूबर 1,69,958, नवंबर में 1,83,066 लोगों ने हवाई यात्रा की है. इधर, कार्गो सेवा में भी पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में बढ़ोतरी हुई है. वित्तीय वर्ष 2016-17 में 4834.415 टन कार्गो की ढुलाई हुई थी. जबकि, चालू वित्तीय वर्ष के आठ माह में 3222.223 टन कार्गो की ढुलाई हुई है.
बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के अधिकारी ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष 2017-18 में हवाई यात्रियों की बढ़ोतरी का मुख्य कारण विमान की संख्या में बढ़ोतरी व एयरलाइंस द्वारा दिये गये ऑफर हैं. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से वित्तीय वर्ष 2016-17 में महज 13 फ्लाइट रांची से उड़ान भरती थीं. वहीं, मौजूदा समय में 26 फ्लाइट रांची से विभिन्न शहरों के लिए उड़ान भरती हैं. फिलहाल एयर इंडिया, इंडिगो, गो एयरवेज, एयर एशिया व विस्तारा एयरवेज के विमान बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से विभिन्न शहराें के लिए उड़ान भरते हैं. विमान रांची से दिल्ली, पटना, कोलकाता, बेंगलुरु, मुंबई, हैदरबाद के लिए सीधी उड़ान भरते हैं. वहीं, रांची से दिल्ली के लिए विभिन्न एयरलाइंस का नौ सीधी विमान सेवा प्रतिदिन है.
बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर यात्रियों को 24 घंटा विमान की सुविधा देने के लिए एयरपोर्ट प्रबंधन द्वारा कार्य शुरू कर दिया है. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, पूर्वी क्षेत्र के क्षेत्रीय कार्यपालक निदेशक किशन लाल शर्मा ने पिछले दिनों रांची आगमन पर कहा था कि इसकी शुरुआत 25 मार्च से होगी. इससे विमान यात्रियों को देर रात फ्लाइट मिलेगी. यात्री विमान सेवा में किराया कम होने का भी लाभ भी यात्रियों को मिलेगा. फिलवक्त बिरसा मुंडा एयरपोर्ट रात 10.00 बजे तक संचालित होता है. चालू वित्तीय वर्ष के चार माह बाकी, इन्हें भी जोड़ा जाये, तो एक साल में 17 लाख से अधिक हो जायेंगे यात्री. कार्गो सेवा में भी पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में हुई है बढ़ोतरी, आठ माह में ढोया 3222.223 टन कार्गो.
झारखंड में कई राज्यों से विमान सेवा शुरू करने की योजना है. यह केंद्र सरकार की उड़ान योजना के तहत होगा. डेक्कन एयरवेज ने इसके लिए प्रस्ताव दिया है. पहले चरण में कोलकाता-जमशेदपुर-कोलकाता के लिए विमान सेवा शुरू की जायेगी. विमान सेवा वर्णपुर, राउरकेला, कुंज विहार, दुर्गापुर, बागडोगरा जैसे जगहों को भी जोड़ेगा.

 

साभार: प्रभात खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published.