भारत पढ़े ऑनलाइन से कई संकटों का समाधान : डॉ अजय कुमार

नई दिल्ली। इंटीग्रेटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के नेशनल जेनरल सेक्रेटरी डॉ. अजय कुमार ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा शुरू किए गए भारत पढ़े ऑनलाइन का स्वागत करते हुए कहा कि निश्चिततौर पर लॉकडाउन में तो इससे फायदा होगा ही इसके बाद में काफी लाभ होने वाले हैं। अभी कक्षाओं में भी कठिन समस्याएं आती है जिसको ऑनलाइन शिक्षा से दूर किया जा सकता है।

डॉ अजय कुमार ने कहा कि आज पूरा देश डिजिटल है इसलिए ऑन लाइन शिक्षा का महत्व बढ़ गया है। सरकार पहले से ही हैक्थोन जैसे कई कार्यक्रम चला रही है जिसका अभी के समय में काफी लाभ हो रहा है। निश्चिततौर पर अभी के समय एक समस्या है वही है छात्रों और शिक्षकों के बीच सामंजस्य बनाए रखना।

आईसीसीआई के नेशनल जेनरल सेक्रेटरी ने कहा कि अभी के समय में सबसे बड़ी समस्या छात्रों को प्लेसमेंट को लेकर है जिसको लेकर को इस ऑनलाइन शिक्षा में विशेष व्यवस्था करने की जरूरत है। हालांकि इंडियन यूनिवर्सिटी एसोसिएशन ने इसके लिए पहल की है इसे कारगर रूप से जमीन पर उतारना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.