रन एडम 22वें फैडरेशन कप का टाइटल स्पांसर बना

 

नई दिल्ली। एथलेटिक्स फैडरेशन ऑफ इंडिया ने रन एडम, एक खेल प्रतिभा एप्लीकेशन के साथ सहभागिता की घोषणा की है। इस सहभागिता में 22वें फैडरेशन कप सीनियर नेशनल एथलेटिक चैंपियनशिप 2018 के लिए स्पॉन्सर के रूप में रन एडम एथलीटों के सपने को समझने में मदद करेगी। नेशनल एथलेटिक चैंपियनशिप 2018 का आयोजन एनआईएस-एनएस, पटियाला में 5 से 8 मार्च 2018 तक किया जाएगा। यह प्रतियोगिता 4 से 15 अप्रैल 2018 तक गोल्ड कोस्ट, ऑस्ट्रेलिया में होने वाले 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए फाइनल क्वालीफिकेशन ट्रॉयल्स के ता ैर पर मान्य होगी। यह घोषणा सुश्री अंजू बॉबी जॉर्ज (ओलंपियन) और नीरज चोपड़ा (यू 20 आईएएएफ वर्ल्ड चैम्पियन, जेवलिन थ्रो) की उपस्थिति में की गई। रन एडम के साथ इस सहभागिता के बारे में बात करते हुए श्री सी.के. वालसन, एएफआई सचिव ने कहा
कि ‘‘भारत खेल प्रतिभाओं से भरपूर है, रन एडम जो हमारी प्रतिभाओं को बढ ़ावा देने के लिए हमारे दृष्टिकोण को साझा करता है, वह खेलों में भारत की स्थिति बेहतर बनाने में मदद करेगा। रन एडम,अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलों से जुड़ा एक विशाल संगठन है। यह 22वां फैडरेशन कप जो 5 से 8 मार्च तक आयोजित किया जाएगा, ऑस्ट्रेलिया में होने वाले 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए आधार तय करेगा। हमारी ये सहभागिता भारतीय खेल इतिहास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा। मैं इस तरह के खेल-कूद इको सिस्टम की स्थापना में रन एडम का स्वागत करता हूं जो अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनो ं के तैयारी के लिए खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करता है।’’
एथलेटिक फैडरेशन ऑफ इंडिया के साथ सहभागिता पर बात करते हुए श्री के.येरागासेल्वन, सीईओ और एमडी, रन एडम ने कहा कि ‘‘यह 22 वां फेडरेशन कप सीनियर नेशनल एथलेटिक चैंपियनशिप 2018 के साथ एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया से संबद्ध होने में हमें बहुत खुशी मिली है। च ूंकि यह ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाले 21वें कॉमनवेल्थ खेलों के लिए फाइनल क्वालिफिकेशन ट्रॉयल्स के तौर पर भी खेले
जा रहे हैं और ये प्रत्येक एथलीट के अंतरराष्ट्रीय देश में अपने देश का प्रतिनिधित्व करने के सपने को भी पूरा करने का अवसर प्रदान करेगा। रन एडम का दृष्टिकोण है कि देश के खेल के इकोसिस्टम को एक एकीकृत व्यवस्था के तहत लाया जाए जो खेल की प्रतिभा का सामना करने वाली सबसे बड़ी चुनौतियों का समाधान करने में मदद करता है।’’रन एडम, इंडियन ग्रांड प्री-1, सीजन की पहली एएफआइ्र का भी प्रायोजक है जो कि बीते कल एनएस-एनआईएस पटियाला मे ं आयोजित की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published.