जनऔषधि पोषण और आयुष्मान पर परिसंवाद

नई दिल्ली । स्वस्थ भारत एवं प्रधानमंत्री जनऔषधि परियोजना के संयुक्त तत्वाधान में ’स्वस्थ भारत के तीन आयामः जनऔषधि पोषण और आयुष्मान’ पर परिसंवाद के अवसर पर पत्रकार आशुतोष कुमार सिंह की पुस्तक ’जेनरिकोनॉमिक्स’ का लोकार्पण किया गया और करीब एक दर्जन पत्रकारों को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इनमें राज एक्सप्रेस, दिल्ली ब्यूरो के वरिष्ठ पत्रकार सुशील देव भी शामिल हैं। जनऔषधि परियोजना के सीईओ सचिन कुमार सिंह, नेशनल हेल्थ एजेंसी के इडी अरूण गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार उमेश चतुर्वेदी, प्रसिद्ध गांधीवादी पत्रकार प्रसून लतांत, न्यूरो सर्जन डॉ. मनीष कुमार, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. ममता ठाकुर, इंटरनेशनल हिलर एवं लाइफ कोच डॉ. अभिलाषा द्विवेदी एवं मेवाड़ विश्वविद्यालय के निदेशक शशांक द्विवेदी ने संयुक्त रूप से उन्हें यह सम्मान दिया।

पत्रकारों को दिया सम्मान, सुशील देव भी सम्मानित

जनऔषिधि परियोजना के सीईओ ने कहा कि भारत जैसे देश में जहां पर गरीबी के कारण महंगी दवाइयों को आम लोगो वहन नहीं कर पा रहे हैं वहां पर जेनरिक दवाइयों की बहुत जरूरत है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना एवं जनऔषधि के एक दूसरे के पूरक हैं। परिसंवाद की अध्यक्षता पत्रकार उमेश चतुर्वेदी ने किया। उन्होंने कहा कि इस तरह की योजनाएं स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी कदम है लेकिन इनका क्रियान्वयन स्तर पर बल दिया जाना जरूरी है। इस मौके पर स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले वरिष्ठ पत्रकार धनंजय, डीडी न्यूज से जुड़े नितेन्द्र सिंह, युगवार्ता के संपादक संजीव कुमार, अमर उजाला के संवाददाता परीक्षित निर्भय, दैनिक जागरण से सबद्ध रणविजय सिंह, दैनिक हिन्दुस्तान से सबद्ध हेमवति नंदर राजौरा, संडे गार्डियन से नवतन कुमार, सूर्या टीवी से अमिताभ भूषण, सेहत 365 से निशि भाट, राज एक्सप्रेस से सुशील देव एवं इंडिया टूडे से जुड़ी वरिष्ठ पत्रकार संध्या द्विवेदी, नई उम्मीद पत्रिका के संपादक निर्भय कुमार कर्ण, इंडिया न्यूज के सीनियर प्रोड्यूसर कुल भास्कर ओझा एवं नमामि भारत अखबार के संपादक दिग्विजय चतुर्वेदी को सम्मानित किया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.