2018 में श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस लिमिटेड के मुनाफे में 20 प्रतिशत की वृद्धि

नई दिल्ली। प्रमुख लघु व्यवसाय फाइनेंसर श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस लिमिटेड (श्रीराम सिटी) ने वित्तीय वर्ष 2018 की चैथी तिमाही के लिए अपने नतीजों की घोषणा की है। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा एनपीए मान्यता के लिए निर्धारित मानदंडों को अपनाने में फैक्टरिंग के बाद साल के लिए स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट रुपए 665 करोड़ यानी 20 प्रतिशत से अधिक रहा। चैथी तिमाही के लिए शुद्ध लाभ 292 प्रतिशत बढ़ गया। वर्ष के लिए वितरण 11 प्रतिशत से अधिक था, और ऐसेट अंडर मैनेजमेंट 27461 करोड़ रुपए रहे, यानी 19 प्रतिशत की बढोतरी।
श्रीराम सिटी के एमडी और सीईओ श्री आर दुरुवासन ने कहा कि 2018 हालांकि चुनौतियों का वर्ष रहा, इसके बावजूद, श्रीराम सिटी ने विकास के मोर्चे पर, विशेष रूप से छोटे व्यापार ऋण सेगमेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है। हमने भारतीय रिजर्व बैंक के मानदंडों के अनुरूप एनपीए मान्यता को पूरा कर लिया है, और यहां से, कंपनी विकास के रास्ते पर निर्बाध तरीके से आगे बढने के लिए तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.