तनाव से मुक्ति के लिए रोज करें योग : खांडू

ईटानगर।  अरूणाचल प्रदेश ने विभिन्न स्थानों पर योग सत्रों का आयोजन कर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया। मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने गृह मंत्री कुमार वाई और अन्य कैबिनेट मंत्रियों के साथ यहां नजदीक में चिम्पू में प्रथम अरूणाचल प्रदेश पुलिस बटालियन में आयोजित योग सत्र में हिस्सा लिया , जबकि उप मुख्यमंत्री चोवना मेन ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष तपिर गाओ के साथ यहां इंदिरा गांधी पार्क में आयोजित योग सत्र में हिस्सा लिया। खांडू ने योग सत्र में लोगों से अपील की कि स्वस्थ जीवन के लिए रोज योग करें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि  तनाव से मुक्ति के लिए योग उपयोगी है , खासतौर पर सरकारी कर्मचारियों के लिए जिन्हें आराम का वक्त नहीं मिलता है। उन्होंने कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए पंतजलि योग समिति की राज्य इकाई की तारीफ भी की। खांडू ने कहा कि कसरत करने से स्वस्थ जीवन ही नहीं मिलता है बल्कि मस्तिष्क भी मजबूत होता है और बीमारियों से बचाव होता है। उन्होंने कहा कि योग सभी बीमारियों के लिए रामबाण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.