समर्थक काबू में नहीं क्या ? 

पिछले वर्ष कांग्रेस भवनों में हुड्डा व तंवर समर्थकों में फोटो लगाने व उतार कर फेंकने की जोर आजमाइश चली । फिर कांग्रेस भवनों पर ताले जडे जाने लगे । राहुल गांधी को हरियाणा प्रदेश कांग्रेस नेता हर बार नया तोहफा देते हैं । दिल्ली में राहुल गांधी के स्वागत् में पिटे अशोक तंवर । थाना कचहरी के काटे चक्कर । शिंदे रिपोर्ट लेकर बैठे हैं । फैसला आना बाकी है ।
अब फिर राहुल गांधी को जन्मदिन पर जो तोहफा दिया वह अनमोल है । राहुल गांधी और हरियाणा प्रदेश कांग्रेस में मानो छत्तीस का आंकडा है । जन्मदिन की खुशी में रोहतक के कांग्रेस भवन में जन्मदिन के बैनर और हुडडा की जनक्रांति रथयात्रा के बैनरों को लेकर आपस में खूब विवाद हुआ । पूर्व विधायक भारत भूषण बत्रा को वहां से निकलना पडा । यह कैसी झांकी पेश की राहुल गांधी के जन्मदिन पर ? इससे अच्छा तो दिल्ली जाकर शुभकामनायें दे आते । इस तरह बदनाम तो न करते पार्टी को । यह साइकिल और रथयात्रा की लडाई जन्मदिवस पर ही क्यों ? अलग अलग यात्राओं से कांग्रेस मजबूत कैसे ? कहीं रणदीप सुरजेवाला तो कहीं सैलजा भी जुटे हैं और सबका एक ही जवाब कि कांग्रेस मजबूत हो रही हैं । इस तरह कांग्रेस को मजबूत करते रहे तो विरोधियों को इसे कमजोर करने में कुछ भी करने की जरूरत ही नहीं पडेगी । चुनाव निकट हैं । राहुल गांधी को हरियाणा की सुथ लेनी चाहिए ।
वतन की फिक्र कर नादां
मुसीबत आने वाली है ।

  • कमलेश भारतीय

Leave a Reply

Your email address will not be published.