सरोकारी पत्रकारिता के लिए द हिन्दी को मिला सम्मान

नई दिल्ली। बदलते दौर में जब कई सारे स्थापित मीडिया हाउस ज्यादातर सनसनीखेज खबरों की तरफ ध्यान दे रही है वहीं कुछ ऐसे लोग भी हैं, जो पत्रकारिता की साख को बचाए रखने के लिए मानवीय और सामाजिक सरोकार से जुडी खबरों को प्रमुखता दे रहे हैं। हाल के दिनों में पत्रकारिता की गिरते स्तर के बारे में चाहे लाख बातें हों, लेकिन मानवीय और सामाजिक सरोकार से जुडी पत्रकारिता आज भी हो रही है।

पत्रकार ईश्वर नाथ झा और सुभाष चंद्र को द हिन्दी के लिए मिला सम्मान

 

दिल्ली के ली मेरेडियन होटल में आयोजित 7वें वार्षिक स्कील डेवलपमेंट सम्मिट 2019 में सरोकारी पत्रकारिता के लिए द हिन्दी को सम्मानित किया गया। द हिन्दी की ओर से यह सम्मान प्रधान संपादक श्री ईश्वर नाथ झा और संपादक श्री सुभाष चंद्र ने प्राप्त किया। इंडियन एजुकेशन नेटववर्क के श्री मनीष छाबडा, लाजिस्टिक सेक्टर स्कील काउंसिल के सीईओ कैप्टन रामानजुम, शोभित यूनिवर्सिटी के निदेशक देवेंद्र नारायण, आयरन एंड सेक्टर स्कील काउंसिल के सीईओ श्री सुशीम बनर्जी आदि गणमान्य अतिथियों ने यह सम्मान दिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.