टीएण्डटी ने सिद्धार्थ विहार में 250 करोड़ रु. के निवेश के साथ ऐप-कंट्रोल्ड टी-होम्स लांच किए

नई दिल्ली। टीएण्डटी ग्रुप ने भारतीय रियल ईस्टेट बाजार में प्रवेश किया। टीएण्डटी ने सिद्धार्थ विहार में अपने ‘इंटेलिजेंट होम्स’ प्रोजेक्ट, ‘टी होम्स’ के लांच की घोषणा की है। 250 करोड़ रु. के प्रारंभिक निवेश के साथ टीएण्डटी ग्रुप का इंटेलिजेंट होम्स प्रोजेक्ट कुल 33 एकड़ जमीन में बनाया गया है। प्रोजेक्ट के पहले चरण में 700 फ्लैट होंगे, जो 5 एकड़ जमीन में बनाए जाएंगे। टी एण्ड टी ग्रुप के सिद्धार्थ विहार गाज़ियाबाद प्रोजेक्ट लांच के मौके पर अखिल पंजाबी गायक और भरतपुरिया शिक्षा समिति (एनजीओ)के गरीब और अनाथ बच्चों ने परफॉर्म किया । टी एण्ड टी ग्रुप इन बच्चों की आर्थिक करेंगें ।
लांच की ईवेंट पर टीएण्डटी ग्रुप के सीईओ अंकुश त्यागी ने कहा, ‘‘हमारा प्रोजेक्ट आवासीय जीवन का भविष्य है। हमारा उद्देश्य रिवर्स टेक्नीक को अनुकूलित करना और ग्राहकों को डिजिटली इंटेलिजेंट जीवन का महत्व समझाना तथा अपने प्रोजेक्ट की मांग का निर्माण करना है। हम किफायती मूल्य में गुणवत्तायुक्त जीवन प्रदान करना चाहते हैं। हमारा उद्देश्य ऐसा रिटेल ग्रुप बनना है, जो ग्राहकों की जरूरतों को समझे और उन्हें इनोवेशन एवं एक्सिलेंस के साथ पूरा करे।’’यह समूह युवाओं, उच्च मध्यमवर्ग पर केंद्रित है और प्रारंभिक सालों में मेट्रो शहरों तक सीमित रहना चाहता है। पूर्वी दिल्ली में तीसरा सबसे बड़ा रियल ईस्टेट समूह बनने के उद्देश्य से टीएण्डटी ग्रुप भविष्य की ओर उन्मुख जीवनशैली प्रदर्शित करने के लिए तैयार है, जो इनोवेटिव, प्रगतिशील और सुरक्षित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.