मैडम तुसाॅड्स दिल्ली में विराट कोहली की फिगर होगी शामिल

नई दिल्ली। क्रिकेटर विराट कोहली की वैक्स फिगर मैडम तुसाॅड्स दिल्ली में लगने जा रही है और इसी के साथ वे सबसे धमाकेदार आकर्शण होंगे। कोहली यहां पहले से स्थापित सचिन तेंदुलकर, कपिल देव, क्रिस्टियेनो रोनाल्डो जैसी फिगर्स वाले लोकप्रिय और इंटरेक्टिव स्पोर्ट्स ज़ोन में षामिल होंगे। यहां आने वाले मेहमानों को भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान के साथ पोज़ करने, सैल्फी खिंचवाने और कुछ वक्त बिताने का मौका मिलेगा। विराट कोहली ने 2006 में प्रथम श्रेणी क्रिकेट से अपना सफर षुरू करने के बाद से लगातार षानदार प्रदर्षन करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान की जिम्मेदारी संभाली और मलेषिाया में अंडर-19 वल्र्ड कप में विजेता बनी भारतीय टीम का नेतृत्व किया। फिलहाल वे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हैं और 2013 से टीम के कप्तान हैं। कोहली के षानदार प्रदर्षन के चलते उन्हें अर्जुन पुरस्कार, आईसीसी वल्र्ड क्रिकेटर आॅफ द ईयर 2017, बीसीसीआई इंटरनेषनल क्रिकेटर आॅफ द ईयर 2011.12ए 2014.15ए 2015.16 जैसे कई पुरस्कारों से नवाज़ा गया है। पिछले साल भारत सरकार ने कोहली को पद्मश्री से सम्मानित किया। मैडम तुसाॅड्स के विषेशज्ञ आर्टिस्टों की एक टीम विराट कोहली के साथ सिटिंग के लिए लंदन से आयी और उनकी हुबहू फिगर तैयार करने के लिए उनके करीब 200 माप लिए गए।

मैडम तुसाॅड्स दिल्ली में अपनी प्रतिमा षामिल किए जाने पर उत्साहित विराट कोहली ने कहा कि मैडम तुसाॅड्स में लगी फिगर्स में मुझे षामिल किया जाना वाकई सम्मान का विशय है। मैं मैडम तुसाॅड्स की टीम का आभारी हूं जिन्होंने सिटिंग सेषन के दौरान बेहद धैर्य रखा और मुझे ऐसी यादें दीं जो मेरे साथ आजीवन रहेंगी। वहीं, मर्लिन एंटरटेनमेंट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के जनरल मैनेजर एवं डायरेक्टर अंषुल जैन ने कहा कि हमें 23वें आकर्शण के रूप में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की फिगर को षामिल करते हुए बेहद खुषी है। वे हर हिंदुस्तानी के दिल में बसते हैं और यहां अगली फिगर के रूप में उनका चयन एकदम उपयुक्त है। हमें यकीन है कि विराट की वैक्स फिगर सिर्फ देष में ही नहीं बल्कि विदेषों के भी उनके प्रषंसकों के लिए आकर्शण का विशय होगी क्योंकि वे उन महान क्रिकेटरों में से हैं जिनका लोहा दुनियाभर ने माना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.