नये साल में हर घर-खेत में पानी : चंद्रप्रकाश चौधरी

रांची : जल संसाधन एवं पेयजल स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश ने कहा है कि नये साल में हर घर में पाईप लाइन से स्वच्छ पेयजल की सुविधा और हर खेत तक पानी पहुंचाने के काम में तेजी आएगी।मंत्री श्री चौधरी ने नववर्ष पर राज्यवासियों को बधाई देते हुए कहा कि तीन वषार्ें के दौरान राज्य सरकार की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में पाईप लाईन जलापूर्ति योजना को प्राथमिकता के साथ पूरा किया जा रहा है और बड़ी आबादी तक पाईप लाईन के माध्यम से स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति की जा रही है, पाईप लाईन से घरों तक पानी पहुंचाने के लक्ष्य में उल्लेखनीय प्रगति हुई है और सरकार तय समय सीमा के अंदर घर-घर तक हर घर तक तक पाईप लाईन के माध्यम से पानी पहुंचाने के लक्ष्य को पूरा करेगी। जल संसाधन मंत्री ने बताया कि वर्षा या दशकों से लंबी बड़ी सिंचाई परियोजनाओं को भी प्राथमिकता के साथ पूरा किया जा रहा है, कई बड़ी सिंचाई योजनाओं को पूरा भी कर लिया गया है, वहीं कई नयी सिंचाई योजनाओं का डीपीआर भी तैयार कर लिया गया है। इसके अलावा दर्जनों मध्यम व छोटी सिंचाई योजनाओं के माध्यम से राज्य में सिंचित क्षेत्र में बढ़ोत्तरी दर्ज की गयी है। उन्होंने नववर्ष को आपसी सौहार्द और मिलजुल कर बनाने की अपील की, साथ ही लोगों से यह भी संकल्प लेने की अपील की कि कमजोर और वंचित परिवारों तक सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में सहयोग करें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.