विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य सुरक्षा योजना है आयुष्मान भारत : नड्डा

नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि आयुष्मान भारत विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य सुरक्षा योजना है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि यह पेपरलेस है, कैशलेस है और पोर्टेबल है। उन्होंने कहा कि मात्र 100 दिन में 07 लाख से ज्यादा रोगियों का इलाज हो चुका है| साथ ही 900 करोड़ रुपये की बिलिंग हो चुकी है। मंत्री ने कहा कि लगभग 7.5 करोड़ लाभार्थियों को चिट्ठियां भेजी जा चुकी हैं।

नड्डा ने कहा कि इस योजना को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सरकार गंभीरता से काम कर रही है। सभी सरकारी अस्पताल में आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी इलाज करा सकते हैं। इसके साथ ही सरकार के पैनल में शामिल निजी अस्पताल में भी इलाज कराया जा सकता है। नड्डा ने कहा कि इस योजना से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए देश के किसी हिस्से से टोल फ्री नंबर 14555 पर फोन कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है। सरकारी अस्पतालों से भी योजना से जुड़ी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.