पांच माह बाद आएगी लखमीचंद : यशपाल शर्मा


नई दिल्ली।
हिसार के मूल निवासी व आजकल मुम्बई की फिल्मी दुनिया में रमे एक्टर यशपाल शर्मा की पहली निर्देशित फिल्म लखमीचंद पांच माह बाद सिनेमाओं की स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी । खुद यशपाल शर्मा ने नभछोर से बातचीत में यह जानकारी दी । यह इसका पहला पार्ट होगा । यह फिल्म दो पार्ट में बनेगी । अभी पहला पार्ट सिरसा और सोनीपत में शूट किया गया । इसमें हरियाणा के अनेक कलाकार काम कर रहे हैं ।यशपाल शर्मा ने लखमीचंद की मुख्य भूमिका निभाई है । इसे राजू मान ने लिखा है । उनको यह उम्मीद है कि लखमीचंद सफलता के झंडे गाड़ देगी बिल्कुल वैसे ही जैसे कभी चंद्रलाल ने नये कीर्तिमान बनाये थे । इसकी तकनीक बहुत प्रभावशाली है । सभी तकनीशियन मुम्बई से हैं जबकि सारी शूटिंग हरियाणा की धरती पर हुई है । उन्होंने कहा कि हमारे पास ले देकर  चंद्रावल और दो तीन फिल्में ही हैं जिनका उल्लेख किया जा सकता है ।उल्लेखनीय है कि यशपाल शर्मा मनीष जोशी के रंग आंगन नाट्योत्सव में शिरकत करने आए थे । उन्होंने मनीष के इस प्रयास की सराहना की जिससे हिसार में रंगम॔च को बढावा मिल रहा है और नयी पौध तैयार हो रही है । उन्होंने कहा कि हरियाणा से मिली थीमपर दंगल और सुल्तान फिल्में हिट रहीं । यही नहीं तनु वुड्स मनु भी सफल रही । अच्छी स्क्रिप्ट की हरियाणवी फिल्म में कमी है हरियाणवी साहित्य भी अभी ज्यादा सामने नहीं आया ।

यशपाल शर्मा सदैव हिसार में रंगमंच की विकसित करने में योगदान देते रहे । कभी गुलजार को लाए तो कभी अन्य एक्टर्स के नाटक । खुद भी यहां नाटक मंचन किए । एक माहौल बनाया  थियेटर का । एक संवेदनशील एक्टर के रूप में साबित किया फिल्मी दुनिया में । आमिर की लगान से सफलता की सीढ़ियां फलांगीं तो पीछे मुड़ कर नहीं देखा । प्रकार  झा की पसंद बने और उनकी हर फिल्म में दिखाई दिए ।अक्षय कुमार के साथ राउडी राठौर और सिंह इज किंग में बढ़िया अभिनय कर रंग जमाया । कुछ पंजाबी फिल्मों में भी आए । हरियाणवी फिल्मों पगड़ी द ऑनर और सतरंगी अब दोनों में अपना सहयोग दिया । दोनो फिल्मो को राष्ट्रीय पुरस्कार मिले । अब लखमीचंद से नयी पारी शुरू करेंगे ।

 

कमलेश भारतीय, वरिष्ठ पत्रकार

Leave a Reply

Your email address will not be published.