योग एक प्राकृतिक ब्यूटी एन्हैंसर है


नई
दिल्ली/ टीम डिजिटल। अपनी सांस को नियंत्रण करो, वातावरण की वायु को महसूस करे, अपने भीतर उदात्तता का चिंतन करें। योग एक प्रकाश है, जो एक बार जलाया जाता है और कभी मंद नहीं होता। आपकी प्रैक्टिस जितनी बेहतर होगी, उतना ही भीतर लौ उत्पन होता है। इसी  भावना की अनुभूति वेलनेस सेक्टर के स्टेकहोल्डर्स द्वारा चंडीगढ़ के होटल माउंट व्यू में INTERNATIONAL YOGA DAY  के उपलक्ष पर की  गई । आईसीएसआई डीजी, डॉ. गुलशन शर्मा  और पंजाब सरकार  के तत्वाधान में  योग  कार्निवाल का आयोजन किया गया और इस मौके पैर ब्यूटी, वैलनेस, फिटनेस और टूरिज्म के क्षेत्र से एक्सपर्ट्स द्वारा अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई गयी।  सभी एक्सपर्ट्स ने इस  प्लेटफॉर्म से  अपने योग और उसके फायदों से जुड़े अनुभव और विचारओं का  आदान प्रदान किया। साथ ही किस तरह योग टूरिज्म और एक आम जीवन के लिए बदलाव लाने में कारदार रहा इसके बारे में चर्चा की। योग से होने वाले कई हेल्थ सम्बन्धी फायदों की जानकारी पर भी सभी ने अपने विचार प्रस्तुत किए ।

सेमिनार  में क्लिओपेट्रा की फाउंडर, जीसी बीडब्ल्यूएसएससी और मेकअप और एस्थेटिक ओएमसी इंडिया स्किल्स की इंटरनेशनल ज्यूरी रिचा अग्रवाल ने वेलनेस और एस्थेटिक सेक्टर का प्रतिनिधित्व किया। उनका कहना है कि योग की लगातार प्रैक्टिस से कोई भी फ्लॉलेस स्किन और यूथफुल चमक पाई जा सकती है। योग एक प्राकृतिक ब्यूटी एन्हैंसर है जिसके बाद आपको किसी  आर्टिफीसियल  ब्यूटी एन्हांसर्स की जरुरत नहीं पड़ती।   योग एक परफेक्ट तरीका है जिससे आप बॉडी, माइंड, इंटेलिजेन्स को काफी नई दिशा मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.