तेनाली रामा के 500 एपिसोड

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। सोनी सब के लोकप्रिय शो तेनाली रामा ने गौरवशाली 500 एपिसोड पूरे किए हैं। यह ऐतिहासिक ड्रामा सीरीज अपनी शुरुआत से ही तेनाली रामा के जीवन की ऐतिहासिक कहानियां सामने लेकर आ रहा है। इस शो को हर उम्र के लोगों ने पसंद किया, खासतौर से जिन्हें रोमांच से भरपूर तेनाली और उसका हास-परिहास पसंद है। इस खुशनुमा मौके का उत्सव मनाने के लिये, सारी टीम मीडिया से मुखातिब हुई और उनके साथ कुछ मजेदार एक्टिविटीज भी की। जाने-माने तेलुगू कवि तेनाली रामा पर आधारित इस शो में दिखाया गया है कि किस तरह पंडित रामाकृष्णन अपनी बुद्धिमानी और चतुराई का इस्तेमाल मुश्किल से मुश्किल समस्याओं को हल करने में करते हैं।

तेनाली रामा की प्रमुख भूमिका निभा रहे कृष्णा भारद्वाज ने कहा, ‘’हम सबने अपने किरदार को पूरे मन से निभाया है और 500 एपिसोड की उपलब्धि हासिल करना बहुत ही अद्भुत अनुभव है। इस शो की सफलता सारे कलाकारों और क्रू के बेहतरीन काम को दर्शाता है , जिन्होंने इस शो को संभव कर दिखाया। और दर्शकों के लिये एक मनोरंजक शो बनाने के लिए काफी मेहनत की है। इससे हमें खुशी का अनुभव हो रहा है कि हम मीडिया और अपने प्यारे दर्शकों के साथ इस दिन को मना पा रहे हैं।‘’ अपनी खुशी जाहिर करते हुए, राजा कृष्णदेवराय की भूमिका निभा रहे, मानव गोहिल ने कहा, ‘’हम अपने दर्शकों के तहे दिल से शुक्रगुजार हैं, जिन्होंने हमेशा ही सपेार्ट किया है और हमारे काम की तारीफ की है। उनके सपोर्ट और प्यार के बिना यहां तक का सफर तय करना असंभव था।‘’

Leave a Reply

Your email address will not be published.