डॉ. अजय कुमार कर्ण बने स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी के चांसलर, राज्यपाल से की शिष्टाचार भेंट

नई दिल्ली। असम के महामहिम राज्यपाल श्री लक्ष्मण प्रसाद आचार्य से स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. अजय कुमार कर्ण ने राजभवन में शिष्टाचार मुलाकात की। इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष एवं भाजपा नेता श्री मनीष सिंह भी उपस्थित रहे।

मुलाकात के दौरान राज्य में शिक्षा, समाज एवं विकास जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर सकारात्मक चर्चा हुई। दोनों प्रतिनिधियों ने महामहिम राज्यपाल को यूनिवर्सिटी की गतिविधियों, उद्देश्यों और राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में उसके योगदान की जानकारी भी दी। राज्यपाल ने मुलाकात की सराहना करते हुए शिक्षा और समाज के क्षेत्र में यूनिवर्सिटी द्वारा किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की तथा आवश्यक मार्गदर्शन भी प्रदान किया।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले बिहार के मधुबनी जिले के तेघरा गांव निवासी डॉ अजय कुमार कर्ण को असम के राज्यपाल एवं स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी, कोकराझार के विजिटर महामहिम श्री लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने यूनिवर्सिटी का प्रथम चांसलर नियुक्त करने की औपचारिक स्वीकृति प्रदान की थी। राजभवन, असम से जारी पत्र के अनुसार, संयुक्त सचिव श्री बिदित दास, एसीएस द्वारा डॉ. संध्या कुमारी, अध्यक्ष, सोशल एक्शन एंड रिसर्च फाउंडेशन (एसएआरएफ) को यह औपचाररिक जानकारी भेजी गई।

इस नियुक्ति को यूनिवर्सिटी के शैक्षणिक और संस्थागत विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। राज्यपाल की स्वीकृति से स्पष्ट है कि राज्य में उच्च शिक्षा को सशक्त और सुदृढ़ बनाने की दिशा में ठोस पहल की जा रही है। डॉ. अजय कुमार कर्ण को शिक्षा और सामाजिक विकास के क्षेत्र में उनके लंबे अनुभव और योगदान के लिए जाना जाता है। उनकी नियुक्ति से स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी, कोकराझार में शिक्षा की गुणवत्ता और अनुसंधान को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.