“अंधेरीचा राजा” में आशीर्वाद आटा की अनोखी पहल

मुंबई। आईटीसी के आशीर्वाद आटा ने मुंबई के प्रसिद्ध गणेश पंडाल “अंधेरीचा राजा” में एक विशेष उत्सवी उपक्रम शुरू किया है। “गेहूँ गेहूँ है विशेष, हर गेहूँ में है गणेश” अभियान के तहत यह पहल की गई है, जिसमें शुद्धता और श्रद्धा का संगम दर्शाया गया। इस अवसर पर आईटीसी के चीफ एग्जीक्यूटिव श्री अनुज रुस्तगी ने बताया कि आशीर्वाद का हर गेहूँ दाना खास खेतों से चुना गया है, जो भगवान गणेश के आशीर्वाद जैसा पवित्र और गुणवत्तापूर्ण है। मराठी अभिनेत्री स्प्रुहा जोशी ने इस क्रिएशन ज़ोन का दौरा किया और भक्तों के साथ अनुभव साझा किया। साथ ही प्रसिद्ध माइक्रो आर्टिस्ट पन्ना महेश्वरी ने गेहूँ के दाने पर हाथ से गणेश प्रतिमा बनाई, जो चुनिंदा भक्तों को स्मृति-चिन्ह के रूप में भेंट की गई।

ब्रांड ने “सबसे अधिक गेहूँ दानों पर गणेश मूर्ति वितरण” का रिकॉर्ड बनाने की भी घोषणा की है। यह आयोजन 27 अगस्त से 5 सितंबर तक रोज़ शाम 4 बजे के बाद खुला रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.