फिटनेस प्लेटफॉर्म फिटेलो ने मिलिंद सोमन को बनाया ब्रांड एंबेसडर

नई दिल्ली। फिटनेस और वेलनेस स्टार्टअप फिटेलो ने मशहूर मॉडल और फिटनेस आइकन मिलिंद सोमन को अपना नया ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है। यह कदम कंपनी के रीब्रांडिंग अभियान के तहत उठाया गया है, जिसका उद्देश्य लोगों को फिटनेस को एक स्थायी जीवनशैली के रूप में अपनाने के लिए प्रेरित करना है।

59 वर्षीय मिलिंद सोमन की जीवनशैली, निरंतर अभ्यास और संतुलन की सोच फिटेलो की मूल विचारधारा से मेल खाती है — कि स्वास्थ्य के कोई शॉर्टकट नहीं होते। फिटेलो 70+ देशों में 1.2 करोड़ लोगों को स्वास्थ्य मार्ग पर गाइड कर चुका है।

इस साझेदारी के तहत जल्द ही “Lose2Win” नामक अभियान शुरू किया जाएगा, जिसमें बेहतरीन फिटनेस ट्रांसफॉर्मेशन करने वालों को हर हफ्ते 100% कैशबैक दिया जाएगा। यह पहल फिटेलो के इस विचार को दर्शाती है कि स्वास्थ्य सबसे अच्छा निवेश है

संस्थापक साहिल बंसल और महकदीप सिंह ने कहा कि मिलिंद सोमन के साथ यह साझेदारी भारत को स्मार्ट और हेल्दी लाइफस्टाइल की ओर ले जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.