सितंबर में बॉक्स ऑफिस पर धमाल: PVR INOX ने किया “वीकेंड ऑफ वंडर्स” का ऐलान

नई दिल्ली। भारत की अग्रणी मल्टीप्लेक्स श्रृंखला PVR INOX इस सितंबर मूवी लवर्स के लिए एक खास तोहफा लेकर आई है – “वीकेंड ऑफ वंडर्स”। इस खास मौके पर दर्शकों को नई फिल्मों की शानदार रिलीज़, खास ऑफर्स और ढेर सारी सरप्राइज़ेज़ का आनंद मिलेगा।

ब्लॉकबस्टर प्रीमियर से लेकर एक्सक्लूसिव स्क्रीनिंग्स तक, PVR INOX ने इस वीकेंड को मनोरंजन और सिनेमैजिक से भरपूर बनाने की पूरी तैयारी कर ली है। दर्शकों को मिलेंगे आकर्षक डिस्काउंट, कॉम्बो डील्स और थिएटर के अंदर होने वाले इंटरैक्टिव इवेंट्स, जो मूवी देखने के अनुभव को और भी खास बना देंगे।

सितंबर की शुरुआत ही शानदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शंस के साथ हुई है, और इसी जोश को बनाए रखने के लिए PVR INOX यह पहल लेकर आया है, जिससे फैमिली, फ्रेंड्स और सिनेमा प्रेमी एक बार फिर बड़े पर्दे की ओर लौटें।

 

 

शो टाइम्स, ऑफर्स और फिल्म्स की पूरी जानकारी के लिए बने रहें – सिर्फ PVR INOX पर!

Leave a Reply

Your email address will not be published.