ईहब बाय एमजी ऐप ने पार किया 1 लाख डाउनलोड का आंकड़ा, देशभर में EV चार्जिंग का बना सबसे बड़ा नेटवर्क

गुरुग्राम। JSW MG Motor India के EV चार्जिंग प्लेटफॉर्म eHub by MG ऐप ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। यह ऐप अब तक 1 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है, जिससे यह भारत के सबसे तेज़ी से बढ़ते और भरोसेमंद EV चार्जिंग प्लेटफॉर्म्स में से एक बन गया है। eHub by MG ऐप देशभर में फैले 12,500 से अधिक फास्ट चार्जिंग पॉइंट्स को जोड़ता है। इसमें Jio-BP, Shell, Adani, Statiq, Chargezone, BPCL समेत 33 प्रमुख चार्ज प्वाइंट ऑपरेटर शामिल हैं। ऐप के ज़रिए यूज़र्स चार्जिंग स्टेशन की लोकेशन खोज सकते हैं, स्लॉट बुक कर सकते हैं और भुगतान भी कर सकते हैं — वह भी एक ही प्लेटफॉर्म पर।

JSW MG Motor की ईवी ईकोसिस्टम प्रमुख नेहा जैन ने कहा, “ग्राहकों का बढ़ता भरोसा यह दिखाता है कि भारत EV अपनाने के लिए पूरी तरह तैयार है। eHub ऐप न सिर्फ सुविधाजनक है, बल्कि हमारे EV सही है अभियान को भी मजबूती देता है।”

JSW MG Motor की EV बिक्री में भी जबरदस्त उछाल आया है — 2025 की पहली तिमाही में कंपनी की हिस्सेदारी 28% थी, जो दूसरी तिमाही में बढ़कर 32% हो गई। यह ऐप EV यूज़र्स (चाहे किसी भी ब्रांड का वाहन हो) के लिए एक जरूरी टूल बन चुका है।

अब तक इस ऐप की मदद से:

  • 1.3 मिलियन kWh ऊर्जा चार्जिंग में इस्तेमाल हो चुकी है

  • 176 मिलियन ग्रीन किलोमीटर की यात्राएं प्लान की गईं

  • 3.82 लाख से ज़्यादा ईवी ट्रिप्स को सपोर्ट मिला है

Leave a Reply

Your email address will not be published.