नई दिल्ली। OPPO India ने हाल ही में OPPO Enco Buds 3 Pro का लॉन्च किया था, जिसकी सेल आज, दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट और OPPO India e-store पर शुरू हो रही है। इनका मूल्य 1,799 रुपये है। ये ईयरबड्स मल्टीटास्किंग और गेमिंग के लिए बनाए गए हैं तथा लंबी बैटरी, दिलचस्प ऑडियो एवं जबरदस्त परफॉर्मेंस प्रदान करते हैं।
Enco बड्स खरीदने पर ग्राहकों को 2 से 4 सितंबर, 2025 के बीच 200 रुपये की अतिरिक्त छूट मिल रही है, जिससे OPPO Enco Buds 3 Pro का प्रभावी मूल्य गिरकर 1,599 रुपये हो जाएगा।
OPPO Enco Buds 3 Pro कंपैक्ट, फीचर-रिच टीडब्लूएस हैं, जो बेहतर साउंड और लंबी परफॉर्मेंस के लिए बने हैं। Enco Buds 3 Pro 54 घंटे तक का प्लेबैक प्रदान करते हैं (एक बार चार्ज होने पर 12 घंटे तक, केवल बड्स)। इनमें OPPO की हाईपर ड्यूरेबल बैटरी लगी है, जो टीयूवी रीनलैंड बैटरी हैल्थ सर्टिफिकेशन के साथ आती है। इसलिए बैटरी की क्षमता लंबे समय तक बरकरार रहती है। केवल 10 मिनट की चार्जिंग में 4 घंटे के प्लेबैक के साथ ये बड्स यूज़र्स को ऑन-द-गो रहते हुए लगातार म्यूज़िक सुनने में समर्थ बनाते हैं। इसमें टाईटेनियम प्लेटिंग के साथ 12.4 mm का एक्स्ट्रा-लार्ज डायनामिक ड्राईवर दिया गया है। बेहतर बेस ट्यूनिंग गहरा, संतुलित और दिलचस्प ऑडियो प्रदान करती है। साथ ही, एन्को मास्टर कस्टमाईज़ेबल ईक्वलाईज़र (3 प्रिसेट+6बैंड ईक्यू) द्वारा यूज़र्स अपनी रुचि के अनुरूप साउंड को फाईन-ट्यून कर सकते हैं।
गेमर्स के लिए इसमें 47mm की अल्ट्रा-लो लेटेंसी है, जो ऑडियो और एक्शन के बीच बेहतरीन तालमेल स्थापित करती है। ब्लूटूथ 5.4, ड्युअल कनेक्शन, और गूगल फास्ट पेयर द्वारा शानदार कनेक्टिविटी मिलती है। वहीं, इन्ट्यूटिव टच कंट्रोल एवं AI असिस्टैंट सपोर्ट जैसे फीचर्स दैनिक कामों को बहुत आसान बना देते हैं। ये बड्स एक्टिव लाईफस्टाईल के अनुरूप IP55 डस्ट एवं वॉटर रज़िस्टैंस रेटिंग के साथ आते हैं। ये अल्ट्रा-लाईट वेट बड्स पूरे दिन आराम के साथ इस्तेमाल किए जा सकते हैं। OPPO Enco Buds 3 Pro ग्लेज़ व्हाईट और ग्रेफाईट ग्रे कलर में उपलब्ध हैं।

