गर्मियों में ऐसे पाएं नेचुरल ब्यूटी: शहनाज़ हुसैन के 9 असरदार ब्यूटी टिप्स

नई दिल्ली। गर्मी का मौसम त्वचा और बालों के लिए चुनौतीपूर्ण होता है। धूप, पसीना और धूल त्वचा को रूखा और बेजान बना देते हैं। ऐसे में भारत की मशहूर ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज़ हुसैन के प्राकृतिक और घरेलू टिप्स आपकी मदद कर सकते हैं।

1. तरबूज का रस एक बेहतरीन स्किन टोनर है। यह त्वचा को ठंडक देता है और रूखापन दूर करता है। इसे चेहरे पर 20 मिनट लगाकर धो लें।

2. फ्रूट मास्क – केला, पपीता, सेब और संतरा मिलाकर बना मास्क त्वचा को ठंडक देता है और सन टैनिंग दूर करता है।

3. कूलिंग मास्क – खीरे के रस में दूध पाउडर और अंडे की सफेदी मिलाकर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाएं।

4. ऑइली स्किन के लिए – मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल मिलाकर लगाएं, यह अतिरिक्त तेल हटाता है।

5. आंखों के लिए – उपयोग किए हुए टी बैग्स को ठंडा करके आंखों पर रखें, थकावट दूर होगी।

6. सूखे बालों के लिए – पानी और कंडीशनर को मिक्स करके स्प्रे करें, बाल मुलायम बनेंगे।

7. आई मेकअप – दिन में ब्राउन आई शैडो और हल्का मस्कारा लगाएं ताकि आंखें नेचुरल दिखें।

8. लिपस्टिक – गहरे रंगों से बचें, पिंक, पीच जैसे लाइट शेड्स का चुनाव करें।

9. डाइट टिप्स – खरबूजा, तरबूज, ककड़ी खाएं और पुदीना-नींबू की ठंडी ड्रिंक पिएं, जिससे शरीर हाइड्रेटेड और कूल रहेगा।


 शहनाज़ हुसैन

 शहनाज़ हुसैन के ये टिप्स सस्ते, आसान और पूरी तरह प्राकृतिक हैं।
इन्हें अपनाकर आप गर्मियों में भी रह सकती हैं खूबसूरत और फ्रेश।

Leave a Reply

Your email address will not be published.