नई दिल्ली। भारत की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी फोर्स मोटर्स लिमिटेड ने आज अपने लोकप्रिय वाहनों – Traveller, Trax, Urbania, Monobus और Gurkha – की कीमतों में बड़ी कटौती की घोषणा की है। यह कटौती हाल ही में घोषित जीएसटी दर में 28% से 18% की कमी के बाद की गई है, और यह नई कीमतें 22 सितंबर 2025 से लागू होंगी। कंपनी ने बताया कि वाहनों की एक्स-शोरूम कीमतों में ₹92,900 से ₹6.81 लाख तक की कमी की गई है। यह निर्णय त्योहारों के मौसम में ग्राहकों को राहत देने और मांग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लिया गया है।
फोर्स मोटर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर, श्री प्रसन फिरोदिया ने कहा, “जीएसटी में कटौती ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए एक ऐतिहासिक सुधार है। इससे न केवल सार्वजनिक परिवहन समाधान जैसे Traveller और Urbania अधिक सुलभ होंगे, बल्कि एम्बुलेंस और ऑफ-रोडिंग वाहनों जैसे Gurkha की पहुंच भी बढ़ेगी।” उन्होंने कहा कि Compensation Cess हटाया जाना और घटे हुए टैक्स रेट्स से देश की ‘मेक इन इंडिया’ पहल को भी बल मिलेगा।
कंपनी ने ग्राहकों से अपील की है कि बढ़ती मांग को देखते हुए समय पर बुकिंग करवाएं, ताकि डिलीवरी में देरी न हो।

