होंडा कार्स इंडिया ने 3rd जनरेशन अमेज के लिए पेश किया नया ‘क्रिस्टल ब्लैक पर्ल’ रंग

नई दिल्ली।  होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (HCIL) ने अपनी लोकप्रिय कॉम्पैक्ट सेडान 3rd जनरेशन होंडा अमेज के लिए एक नया आकर्षक रंग क्रिस्टल ब्लैक पर्ल लॉन्च किया है। यह नया शेड अमेज की स्टाइलिश डिज़ाइन में प्रीमियम और बोल्ड लुक जोड़ता है, जो खासतौर पर युवा ग्राहकों को ध्यान में रखकर पेश किया गया है। होंडा कार्स इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट (मार्केटिंग एवं सेल्स) कुनाल बेहल ने कहा, “होंडा अमेज हमेशा से युवा और स्टाइल पसंद करने वाले ग्राहकों की पहली पसंद रही है। नया क्रिस्टल ब्लैक पर्ल रंग इस कार को और भी आधुनिक और आकर्षक बनाता है।” 3rd जनरेशन होंडा अमेज को तीन वेरिएंट – V, VX और ZX में पेश किया गया है। अब यह कुल 7 रंगों में उपलब्ध है: लूनर सिल्वर, मेटियोरॉइड ग्रे, प्लेटिनम व्हाइट, गोल्डन ब्राउन, रेडियंट रेड, ऑब्सिडियन ब्लू और नया क्रिस्टल ब्लैक पर्ल।

होंडा अमेज अपने सेगमेंट में पहली ADAS तकनीक (Honda SENSING) के साथ आती है और 1.2 लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन के साथ CVT और 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शंस में उपलब्ध है, जो स्मूद परफॉर्मेंस और बेहतरीन माइलेज प्रदान करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.