अनुराग कश्यप ने कहा – ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ को ठीक करने के लिए बनाई ‘निशान्ची’

मुंबई। निर्देशक अनुराग कश्यप ने अपनी आने वाली फिल्म ‘निशान्ची’ को लेकर बड़ा खुलासा किया है। IMDb को दिए एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में उन्होंने कहा, “मैंने ‘निशान्ची’ इसलिए बनाई ताकि ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ को कुछ हद तक ठीक कर सकूं। लोग समझते हैं कि मैंने गालियों का आविष्कार किया है। अब हर कोई मुझसे वासेपुर 3 की मांग करता है।”

‘निशान्ची’ से आयश्वरी ठाकरे डेब्यू कर रहे हैं, जिनकी प्रतिभा से कश्यप बेहद प्रभावित हैं। उन्होंने बताया, “आयश्वरी ने दो गाने गाए हैं, एक कंपोज किया है। एक सीन में जब वह ‘बबलू’ से ‘डबलू’ बनते हैं, तो उनकी पूरी बॉडी लैंग्वेज बदल जाती है।”

कश्यप ने बताया कि फिल्म बनाने में 10 साल इसलिए लगे क्योंकि कास्टिंग और स्टूडियो को लेकर लगातार रुकावटें आईं, लेकिन एक फ्लाइट में अमेज़न एग्जीक्यूटिव से मिलने के बाद फिल्म को मंज़ूरी मिल गई।

 

 

‘निशान्ची’ इस हफ्ते सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.