नई दिल्ली। जैसे-जैसे आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 का उत्साह बढ़ रहा है, बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने Women in Blue यानी भारतीय महिला क्रिकेट टीम के समर्थन में लोगों से अपील की है।JioStar द्वारा जारी एक वीडियो में अक्षय ने कहा,“असली समर्थन तब माना जाएगा जब हम महिला टीम के लिए भी उतनी ही जोरदार तरीके से चीयर करेंगे, जितना पुरुष टीम के लिए करते हैं।”अक्षय ने 2017 महिला वर्ल्ड कप फाइनल का ज़िक्र करते हुए बताया कि वे स्कॉटलैंड से ट्रेन लेकर मैच देखने गए थे, जहां उन्होंने भारतीय महिला टीम का जज़्बा महसूस किया। उन्होंने कहा,“क्रिकेट में कोई जेंडर नहीं होता — सिर्फ एक जर्सी होती है, एक जज़्बा और एक टीम — टीम इंडिया।”
वीडियो में वे उपकप्तान स्मृति मंधाना की नंबर 18 जर्सी पकड़े नज़र आते हैं, यह दर्शाते हुए कि विराट कोहली हों या स्मृति — जर्सी वही, जज़्बा वही।

