एमवे इंडिया ने न्यूट्रिलाइट से युक्त आर्टिस्ट्री स्किन न्यूट्रिशन सीरम्स लॉन्च किए

नई दिल्ली। हेल्थ और वेलनेस क्षेत्र की अग्रणी कंपनी एमवे इंडिया ने अपनी प्रीमियम ब्यूटी रेंज आर्टिस्ट्री के तहत दो नए स्किनकेयर सीरम लॉन्च किए हैं – आर्टिस्ट्री स्किन न्यूट्रिशन डिफ़ाइंग सीरम और करेक्टिंग सीरम। ये उत्पाद न्यूट्रिलाइट की बॉटैनिकल विशेषज्ञता और एडवांस स्किन साइंस का बेहतरीन मेल हैं। डिफ़ाइंग सीरम त्वचा पर उम्र के शुरुआती लक्षणों जैसे फाइन लाइन्स, डलनेस और बड़े पोर्स को कम करता है, जबकि करेक्टिंग सीरम गहरी झुर्रियों और ढीली त्वचा की समस्याओं को सुधारता है। एमवे इंडिया के एमडी रजनीश चोपड़ा ने कहा कि भारतीय उपभोक्ता अब नेचुरल और प्रीमियम स्किनकेयर उत्पादों को प्राथमिकता दे रहे हैं।

ये दोनों सीरम पूरी तरह वेगन, क्लिनिकली टेस्टेड और हानिकारक केमिकल्स से मुक्त हैं। White chia seed, तुलसी, क्रैनबेरी और माइक्रोएल्गी जैसे तत्वों से युक्त ये सीरम त्वचा को जवां, टाइट और स्वस्थ बनाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.