काया का नया अभियान लॉन्च, फातिमा सना शेख ने दी ट्रेंड्स नहीं, विशेषज्ञता पर भरोसा करने की सलाह

मुंबई। भारत की अग्रणी एफएमसीजी कंपनियों में से एक मैरिको लिमिटेड ने अपनी स्किनकेयर ब्रांड काया के लिए नया अभियान लॉन्च किया है। इस अभियान में लोकप्रिय अभिनेत्री और ब्रांड एंबेसडर फातिमा सना शेख नजर आ रही हैं, जो स्किनकेयर ट्रेंड्स की जगह वैज्ञानिक और विशेषज्ञों की सलाह पर भरोसा करने का संदेश देती हैं। अभियान की फिल्में फातिमा के मजेदार अंदाज में स्किनकेयर से जुड़ी झटपट चमक देने वाले हैक्स और जटिल ब्यूटी रूटीन को चुनौती देती हैं। वह दर्शकों से अपील करती हैं कि जैसे वह खुद काया पर भरोसा करती हैं, वैसे ही दर्शक भी ट्रेंड्स की बजाय विशेषज्ञों की सलाह को प्राथमिकता दें। इस अभियान के साथ काया ने Kaya Gluta Glow Face Serum भी लॉन्च किया है, जिसमें ग्लूटाथायोन सहित आठ शक्तिशाली एक्टिव्स हैं, जो पहले उपयोग से ही निखार प्रदान करते हैं। 20 वर्षों की भारतीय त्वचा पर आधारित त्वचा विशेषज्ञता के साथ, काया 75 से अधिक विज्ञान-आधारित उत्पादों की एक प्रभावी रेंज पेश करता है, जो मुंहासे, पिगमेंटेशन, टैनिंग, उम्र बढ़ने, बाल और शरीर की देखभाल जैसी समस्याओं के लिए समाधान प्रदान करते हैं।

यह फिल्में देशभर के डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर प्रसारित की जाएंगी, ताकि स्किनकेयर के प्रति जागरूक उपभोक्ताओं तक यह संदेश पहुंचे — रंगत ट्रेंड्स से नहीं, भरोसेमंद देखभाल से आती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.