गैण्ट ने शाहिद कपूर को भारत में ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया

नई दिल्ली। अमेरिकन फैशन ब्रांड गैण्ट (GANT) ने बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर को भारत में अपना नया ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है। इस साझेदारी की शुरुआत ब्रांड की नई कैंपेन “Button Up. Build Your Story” के साथ हो रही है, जो आत्म-अभिव्यक्ति, प्रगति और आत्मविश्वास का जश्न मनाती है। शाहिद कपूर ने कहा, “मेरे लिए स्टाइल का मतलब हमेशा से खुद को सच्चाई से दिखाना रहा है। गैण्ट की विरासत और इसके मूल्यों से मैं पूरी तरह जुड़ाव महसूस करता हूं।”

गैण्ट का मानना है कि शाहिद की स्टाइल और पर्सनालिटी ब्रांड के विज़न के साथ पूरी तरह मेल खाती है। यह कैंपेन भारतीय फैशन में एक नया मील का पत्थर साबित हो सकता है। गैण्ट और इसके इंडिया पार्टनर समर्थ लाइफस्टाइल ने भारत में ब्रांड का विस्तार करने की योजना बनाई है, जिसमें अगले दो वर्षों में स्टोर्स की संख्या 50 तक बढ़ाना शामिल है।

यह साझेदारी भारत में गैण्ट की उपस्थिति को और मजबूत करेगी और देश के युवा फैशन प्रेमियों से गहरा जुड़ाव बनाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.