ऐडवर्ब, यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 में रोबोटिक्स अभियान का कर रहा नेतृत्वः प्रधानमंत्री मोदी ने की सराहना

नई दिल्ली। आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण के अनुरूप माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने ग्रेटर नोएडा में आयोजित यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 का दौरान किया। भारत की घरेलू निर्माण क्षमता की सराहना करते हुए उन्होंने ऐडवर्ब सहित कुछ चुनिंदा बूथों का दौरा किया। ऐडवर्ब उन चार कंपनियों में से एक है जिसे यह विशेष सम्मान मिला है।
रोबोटिक्स एवं ऑटोमेशन समाधानों में ग्लोबल लीडर ऐडवर्ब, शो में अपने नए इनोवेशन्स को दर्शा रही है। इनमें शामिल हैं- ज़िप्पी 10, हाई स्पीड ऑटोनोमस मोबाइल रोबोट तथा ट्रैकर 2.0 नेक्स्ट जनरेशन पैलेट शटल, जिसे आधुनिक वेयरहाउस में स्टोरेज में बदलाव लाने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
यूपीआईटीएस में माननीय प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के साथ मुलाकात पर बात करते हुए संगीत कुमार, सीईओ एवं सह-संस्थापक, ऐडवर्ब ने कहा, ‘‘यूपीआईटीएस, उत्तर प्रदेश को भारत की इनोवेशन यात्रा के केन्द्र के रूप में अभिव्यक्त करता है। माननीय प्रधानमंत्री जी के साथ मिलना और आत्मनिर्भर एवं विश्वस्तर पर प्रतिस्पर्धी भारत के निर्माण का दृष्टिकोण साझा करना, हमारे लिए गर्व की बात है। नोएडा के साथ जुड़ी ऐडवर्ब इसी दृष्टिकोण के साथ यूपी में इंजीनियरिंग रोबोटिक्स पर रोशनी डालती है, जिसे दुनिया भर में अपनाया जा रहा है। यह ‘मेक इन इंडिया, मेक फॉर वर्ल्ड’ के दृष्टिकोण से कहीं बढ़कर है; यह ऐसा सिस्टम बनाने के बारे में है, जहां भारत विश्वस्तरीय टेक्नोलॉजी एवं मैनुफैक्चरिंग की उत्कृष्टता के लिए नए मानक स्थापित करता है।
ऐडवर्ब का मुख्यालय भारत में है, यह दर्शाती है कि किस तरह देश में विकसित इनोवेशन्स का पैमाना दुनिया भर में बढ़ाया जा सकता है तथा मैनुफैक्चरिंग में भारत की महत्वाकांक्षाओं और लॉजिस्टिक्स की क्षमताओं को नया आकार दिया जा सकता है। रीटेल जगत के दिग्गजों के लिए ओमनीचैनल फुलफिलमेंट सेंटरों से लेकर हेल्थकेयर कोबॉट्स एवं असिस्टिव क्वाड्रपेड्स तक कंपनी उल्लेखनीय योगदान दे रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.