बेंगलुरु। भारत की अग्रणी डिजिटल-फर्स्ट पेट केयर ब्रांड सुपरटेल्स ने विश्व रेबीज दिवस के अवसर पर इंदिरानगर कैनाइन स्क्वाड के साथ मिलकर बेंगलुरु की सड़कों पर रहने वाले कुत्तों के लिए मुफ्त रेबीज टीकाकरण अभियान चलाया। यह कैंप कोरमंगला पेट क्लिनिक एंड ग्रूमिंग सेंटर में आयोजित किया गया, जो सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक चला।
इस अभियान का उद्देश्य स्ट्रीट डॉग्स को जानलेवा लेकिन रोके जा सकने वाले रोग रेबीज से सुरक्षित करना था। रेस्क्यू करने वाले, फीडर और पशुप्रेमी बड़ी संख्या में इन स्ट्रीट डॉग्स को लेकर कैंप में पहुंचे।
सुपरटेल्स के सह-संस्थापक, श्री विनीत खन्ना ने कहा, “यह केवल वैक्सीनेशन नहीं, बल्कि सड़कों पर रहने वाले जानवरों के लिए सुरक्षा, सम्मान और करुणा का संदेश है। ये कुत्ते चुपचाप हमारे मोहल्लों की रक्षा करते हैं, तो उन्हें सुरक्षित करना हमारी ज़िम्मेदारी है।”
बेंगलुरु जैसे शहरों में बड़ी संख्या में स्ट्रीट डॉग्स मौजूद हैं, और यह पहल न केवल उनके लिए, बल्कि सार्वजनिक स्वास्थ्य और सुरक्षित समाज के लिए भी जरूरी है। सुपरटेल्स और इंदिरानगर कैनाइन स्क्वाड का यह प्रयास पशु कल्याण को घरों से सड़कों तक पहुंचाने की दिशा में एक सराहनीय कदम है।

