विदाल हेल्थ और सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया ने सर्वाइकल कैंसर रोकथाम के लिए एचपीवी टीकाकरण में की रणनीतिक साझेदारी

 

नई दिल्ली। भारत की दूसरी सबसे बड़ी टीपीए सेवा प्रदाता विदाल हेल्थ और विश्व की सबसे बड़ी वैक्सीन निर्माता कंपनी सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने गर्भाशय ग्रीवा (सर्वाइकल) कैंसर की रोकथाम और जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से एक रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की है।

विदाल हेल्थ का डिजिटल प्लेटफॉर्म 1 अक्टूबर 2025 से एचपीवी वैक्सीन के लिए पहली बार एंड-टू-एंड, पेपरलेस और कैशलेस सुविधा प्रदान करेगा। इसमें डाक्टर की अपॉइंटमेंट बुकिंग, सहमति फॉर्म भरना और प्रमाण पत्र प्राप्त करना पूरी तरह डिजिटल होगा। यह प्लेटफॉर्म डोज़ शेड्यूल की याद, उपचार की निगरानी और नेटवर्क प्रबंधन जैसी सुविधाएं भी प्रदान करेगा, ताकि रोगियों को निरंतर देखभाल मिल सके।

विदाल हेल्थ, बजाज फिनसर्व हेल्थ की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। बजाज फिनसर्व हेल्थ एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है जो निवारक स्वास्थ्य सेवाएं, ओपीडी, टेलीमेडिसीन और प्रीपेड हेल्थकेयर सेवाएं प्रदान करता है।

बजाज फिनसर्व के चेयरमैन और एमडी संजिव बजाज ने कहा, “भारत का हेल्थकेयर सेक्टर अब इलाज आधारित मॉडल से निवारक स्वास्थ्य सेवाओं की ओर बढ़ रहा है। इस साझेदारी के जरिए हम टीकाकरण को डिजिटल माध्यम से आसान और प्रभावी बनाएंगे। इससे व्यक्तिगत और कॉरपोरेट ग्राहक स्वास्थ्य पर दीर्घकालीन खर्च को कम कर सकेंगे और देश के सार्वजनिक स्वास्थ्य में योगदान देंगे।”

सीरम इंस्टिट्यूट के सीईओ आदर पूनावाल ने कहा, “सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम में एचपीवी वैक्सीन अत्यंत जरूरी है। विदाल हेल्थ के साथ यह साझेदारी तकनीक के माध्यम से टीकाकरण की पहुंच और प्रभाव को बढ़ाने में महत्वपूर्ण कदम है।”

विदाल हेल्थकीयर सर्विसेज की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नीथा उत्तय्या ने कहा, “सीरम इंस्टिट्यूट के साथ यह साझेदारी हमारी स्वास्थ्य सेवाओं को अधिक समावेशी और सुलभ बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। इस पहल के माध्यम से हम भारत में बढ़ते अस्पताल खर्च और चिकित्सा व्यय को कम करने की कोशिश कर रहे हैं।”

विदाल हेल्थ का प्लेटफॉर्म पहले से ही डॉक्टर की सलाह, जांच सेवाएं, हेल्थ चेकअप, वेलनेस प्रोग्राम और हेल्थ फाइनेंस की सुविधा दे रहा है। अब इसमें एचपीवी टीकाकरण की सुविधा जोड़कर मरीजों को बिना किसी बिचौलिए या देरी के डिजिटल सेवा प्रदान की जाएगी। ग्राहक इस प्लेटफॉर्म पर पंजीकरण कर कैशलेस पेमेंट कर सकते हैं और टीकाकरण की डोज़ का ट्रैक रख सकते हैं।

कॉर्पोरेट कर्मचारियों को कार्यालय में या विदाल हेल्थ नेटवर्क के क्लिनिक में वैक्सीन लेने का विकल्प मिलेगा। यह योजना पारदर्शिता, समावेशिता और किफायती दरों पर आधारित है, ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.