मुख्यमंत्री ने पूरी की आयुष चिकित्सकों की सभी मांगें, संघ में उत्साह की लहर

भोपाल। 10वें राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के अवसर पर मिन्टो हॉल, भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयुष चिकित्सा क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक साबित हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उपस्थित रहे, जबकि अध्यक्षता स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने की। कार्यक्रम में प्रमुख सचिव, अपर सचिव, आयुक्त और आयुष विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने राजपत्रित आयुष चिकित्सा अधिकारी संघ, मध्यप्रदेश की सभी बहुप्रतीक्षित मांगों को पूरा करने की घोषणा की। इन घोषणाओं ने प्रदेशभर के आयुष चिकित्सकों में अभूतपूर्व उत्साह का संचार किया।

संघ के अध्यक्ष डॉ. शशांक झा ने इस ऐतिहासिक घोषणा के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, मंत्री श्री इंदर सिंह परमार तथा प्रशासनिक अमले — प्रमुख सचिव, अपर सचिव, आयुक्त और संचालनालय भोपाल के सभी अधिकारियों के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि “आयुष चिकित्सकों की वर्षों पुरानी मांगें आज पूरी होने से पूरे संघ में अपार उत्साह और विश्वास जागा है। यह निर्णय न केवल चिकित्सकों का मनोबल बढ़ाएगा, बल्कि प्रदेश में आयुष चिकित्सा सेवाओं की गुणवत्ता को भी नई ऊँचाइयों तक ले जाएगा।”

संघ अध्यक्ष डॉ. शशांक झा ने आगे कहा कि आयुष चिकित्सा अधिकारी संघ मुख्यमंत्री और सरकार की इस ऐतिहासिक घोषणा को प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं के लिए मील का पत्थर मानता है। हम सभी चिकित्सक रोगियों को बेहतर उपचार उपलब्ध कराने और आयुष चिकित्सा पद्धति को नए आयाम देने के लिए पूरी निष्ठा और प्रतिबद्धता से कार्य करते रहेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.