पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ने लॉन्च की ‘घर की बात: होम स्टोरीज’ — मनोज पाहवा और निज़लगल रवि बने सूत्रधार

नई दिल्ली। पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ने अपने नए ग्राहक-केंद्रित अभियान ‘घर की बात: होम स्टोरीज’ की शुरुआत की है। इस सीरीज़ में 11 परिवारों की सच्ची कहानियाँ दिखाई जाएंगी, जिन्होंने पीएनबी हाउसिंग की सहायता से अपने घर के सपनों को साकार किया।

इस भावनात्मक और प्रेरणादायक पहल में लोकप्रिय अभिनेता मनोज पाहवा और निज़लगल रवि कथावाचक की भूमिका में नजर आएंगे। ये कहानियाँ कई भाषाओं में सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर साझा की जाएंगी, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक जुड़ाव हो सके।

इस अभियान के जरिए कंपनी अपने अफोर्डेबल हाउसिंग और उभरते बाजारों में किए गए कार्यों को सामने लाती है। साथ ही यह पहल पीएनबी हाउसिंग की भारत भर में अपनी पकड़ मजबूत करने और FY27 तक ₹1 लाख करोड़ के रिटेल लोन पोर्टफोलियो के लक्ष्य को समर्थन देती है।

 

 

‘घर की बात’ सिर्फ एक सीरीज़ नहीं, बल्कि उन सपनों का उत्सव है जो आज हकीकत बन चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.