गो स्पिरिचुअल ने विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर शुरू किया “हार्मनी इन माइंड एंड सोल” अभियान

मुंबई। मानसिक स्वास्थ्य के बढ़ते संकट को देखते हुए प्रमुख आध्यात्मिक संस्था गो स्पिरिचुअल ने विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर एक व्यापक जागरूकता अभियान “हार्मनी इन माइंड एंड सोल” की शुरुआत की है। यह पहल ध्यान, माइंडफुलनेस और योग जैसे आध्यात्मिक अभ्यासों को आधुनिक मानसिक स्वास्थ्य तकनीकों से जोड़कर आत्मिक और मानसिक संतुलन को बढ़ावा देती है। अभियान का खास फोकस युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों पर है, जो मानसिक तनाव, अकेलापन और आत्मघाती प्रवृत्तियों से जूझ रहे हैं। गो स्पिरिचुअल स्कूलों, कॉलेजों और समुदायों में वर्कशॉप, वेबिनार और संवाद सत्र आयोजित कर रहा है, ताकि लोग मानसिक समस्याओं से निपटने के लिए भीतर की शक्ति और शांति खोज सकें। संस्था के संस्थापक सोनू त्यागी ने कहा, “आज का तनावग्रस्त जीवन मानसिक अस्वस्थता को जन्म दे रहा है। हमारा उद्देश्य एक ऐसा समाज बनाना है जहां करुणा, संतुलन और आत्मबल हो।” यह अभियान सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को अपनी कहानियाँ साझा करने और मानसिक स्वास्थ्य पर खुलकर बात करने के लिए भी प्रेरित कर रहा है, जिससे समाज में व्याप्त कलंक को खत्म किया जा सके।

गो स्पिरिचुअल, अप्रोच एंटरटेनमेंट ग्रुप की एक सामाजिक पहल है, जो आध्यात्मिक जागरूकता और मानसिक कल्याण के क्षेत्र में कार्यरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.