‘कांतारा: चैप्टर 1’ की सफलता पर ऋषभ शेट्टी करेंगे काशी विश्वनाथ मंदिर में आभार प्रकट

मुंबई।  ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा: चैप्टर 1’ ने रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की है। देशभर में सराहना मिलने के बाद अब ऋषभ शेट्टी वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर जाकर भगवान शिव का आशीर्वाद लेंगे और सफलता के लिए आभार प्रकट करेंगे। यह यात्रा केवल धार्मिक नहीं बल्कि फिल्म की आध्यात्मिक आत्मा का विस्तार भी है। आस्था, संस्कृति और प्रकृति के मेल पर आधारित यह फिल्म भारतीय परंपरा की गहराई को दर्शाती है।

केजीएफ और सलार जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बाद होम्बाले फिल्म्स की यह प्रस्तुति भी भव्यता और भावनात्मक गहराई के लिए सराही जा रही है। 2 अक्टूबर को रिलीज हुई यह फिल्म अब एक वैश्विक सांस्कृतिक उत्सव बन चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.