बीकानेर में लखपति दीदी बनाने की अनूठी पहल, फ्लिपकार्ट देश भर में बेच सकेगा के यहां के प्रोडक्ट

 

बीकानेर (राजस्थान)। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन और भारत के घरेलू ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट ने मिलकर बीकानेर में स्वयं सहायता समूहों की महिला उद्यमियों के जीवन में बदलाव लाने का बीड़ा उठाया है। एक साझेदारी के माध्यम से ये प्रतिभाशाली महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पादों को फ्लिपकार्ट के ऑनलाइन मार्केटप्लेस पर प्रदर्शित करने और बेचने का कार्य करेंगे। इसके लिए सोमवार को एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।

जिला परिषद सभागार में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय विधि और न्याय मंत्रालय में राज्यमंत्री ( स्वतंत्र प्रभार) एवं संसदीय कार्य मंत्रालय में राज्यमंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के लखपति दीदी बनाने के सपनों को साकार करने का समय आ गया है। यही समय है, सही समय है। श्री मेघवाल ने स्थानीय भाषा में महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुए कि आप लोग सपने बुनो और उसे साकार करो। उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्होंने सपना देखा और सपने को साकार किया। हर व्यक्ति को सपना देखना चाहिए। वो कैसे और कब पूरा होगा, यह आपकी मेहनत पर निर्भर करता है।

श्री मेघवाल ने कार्यशाला में आई कई स्व सहायता समूह की महिलाओं का उदाहरण देते हुए कहा कि ये महिलाएं अपने सपनों को बुनकर उसे साकार कर रही है। केंद्रीय मंत्री ने फिल्पकार्ट की सराहना करते हुए कहा कि आज बीकानेर की धरती पर यह कंपनी आई है और यहां के प्रोडक्ट को पूरे देश में बेचेगी। इससे बड़ा गर्व बीकानेर के लिए और क्या हो सकता है।

अपने संदेश में फ्लिपकार्ट समूह के मुख्य कॉर्पोरेट मामलों के अधिकारी, रजनीश कुमार ने कहा कि फ्लिपकार्ट समर्थ के माध्यम से, हम व्यवसायों को डिजिटल अर्थव्यवस्था में फलने-फूलने के लिए आवश्यक ज्ञान, उपकरण और बाज़ार पहुँच प्रदान करके विकास के नए रास्ते बनाने का प्रयास करते हैं। देश भर में 18 लाख से ज़्यादा आजीविकाओं को सशक्त बनाकर, इस कार्यक्रम ने कारीगरों और ग्रामीण महिला उद्यमियों को आगे बढ़ने में सक्षम बनाया है। बीकानेर में आज की कार्यशाला का सफल समापन पूरे भारत में एमएसएमई और कारीगरों को सशक्त बनाने के लिए फ्लिपकार्ट की निरंतर प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है। हम इस सहयोग के लिए आभारी हैं और बीकानेर और उसके बाहर एमएसएमई पारिस्थितिकी तंत्र को और मज़बूत करने के लिए इस गति को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर हैं।

कार्यशाला में स्व-सहायता समूह की महिलाओं को फ्लिपकार्ट की टीम के द्वारा तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में महिला उद्यमियों ने अपने अनुभव भी साझा किया। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) एक सरकारी पहल है जो ग्रामीण गरीबी को कम करने और भारत की ग्रामीण आबादी के लिए स्थायी आजीविका को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.