मुंबई। रियलिटी शो Rise and Fall के फिनाले में बस कुछ दिन बाकी हैं और टावर का माहौल पूरी तरह बदल चुका है। जहां एक ओर हंसी-मजाक और डांस पार्टी से कंटेस्टेंट्स को थोड़ी राहत मिली, वहीं दूसरी ओर ‘Ticket to Go Home’ ट्विस्ट ने पूरे गेम को गरमा दिया है। इस हफ्ते की शुरुआत हुई बिज़नेस टायकून Ashneer Grover की मज़ेदार एंट्री से। उन्होंने Arbaaz और Dhanashree की टांग खींचते हुए उनके रिश्ते की तारीफ की और Arbaaz को फिनाले का टिकट जीतने पर बधाई दी। Nikki Tamboli के पुराने खुलासों का जिक्र करते हुए Ashneer बोले, “Us din toh bomb hi phat gaya tha!”
हंसी का दौर तब और बढ़ा जब कॉमेडियन Kiku Sharda बने ‘Bhavishyavani Kapoor’ और Tarot कार्ड से सभी कंटेस्टेंट्स का भविष्य बताने लगे। पूरी टावर मस्ती और ठहाकों से गूंज उठी। लेकिन खुशी ज्यादा देर टिक नहीं सकी। जब कंटेस्टेंट्स से पूछा गया कि कौन ‘घर जाने’ के लायक है, तो माहौल गर्म हो गया। Bali को सबसे ज्यादा वोट मिले और उन्होंने Akriti और Aaditya पर जमकर गुस्सा निकाला। Aaditya ने उन्हें ’emotional manchild’ कहा, जिससे झगड़ा और बढ़ गया। इस हफ्ते टावर में Arbaaz, Dhanashree और Arjun बने हैं Rulers, जबकि बाकी – Bali, Aarush, Aaditya, Akriti, Kiku, Nayandeep और Manisha – कर रहे हैं वर्कर की जिम्मेदारियां।
Rise and Fall का हर दिन और भी ज्यादा चौंकाने वाला होता जा रहा है।

