‘सुपर डांसर चैप्टर 5’ के इतिहास में पहली बार – अध्याश्री और सुकृति बनीं संयुक्त विजेता

मुंबई।  भारत के सबसे लोकप्रिय डांस रियलिटी शो ‘सुपर डांसर चैप्टर 5’ का फिनाले बेहद भावुक और यादगार रहा, जहां पहली बार दो प्रतिभाशाली बच्चियों – अध्याश्री और सुकृति को संयुक्त विजेता घोषित किया गया। दोनों ने न सिर्फ जजों का, बल्कि देशभर के दर्शकों का दिल जीत लिया। टॉप 6 फाइनलिस्ट में अध्याश्री, सुकृति, अप्सरा, अदिति, सोमनश और नमिश शामिल थे। हर प्रतियोगी ने फिनाले में दमदार परफॉर्मेंस दी, लेकिन अध्याश्री और सुकृति की प्रतिभा को देखते हुए निर्णायक मंडल और दर्शकों ने उन्हें बराबरी का हकदार माना।

इस खास मौके पर बॉलीवुड के डांसिंग लेजेंड गोविंदा भी शो में शामिल हुए और शिल्पा शेट्टी, गीता कपूर और मरज़ी पेस्टोंजी के साथ मंच की शोभा बढ़ाई। जीत के बाद अपनी भावनाएं साझा करते हुए अध्याश्री ने कहा, “यह मेरे जीवन का सबसे बड़ा सपना था जो आज पूरा हुआ है। मेरी मां के समर्थन के बिना मैं यहां तक नहीं पहुंच पाती।” वहीं सुकृति ने कहा, “मेरे लिए सबसे बड़ी जीत वह मुस्कान थी जो मैंने अपनी मां के चेहरे पर देखी। यह मंच मेरे लिए परिवार की तरह रहा है।”

‘सुपर डांसर चैप्टर 5’ ने एक बार फिर साबित कर दिया कि अगर जुनून सच्चा हो और मेहनत ईमानदार, तो कोई भी सपना हकीकत बन सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.