भाजपा नेता तरुण चुघ का बयान — “बिहार अब ठगों और लुटेरों के झांसे में नहीं आने वाला”

पटना। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने राजद-कांग्रेस गठबंधन पर तीखा हमला करते हुए कहा कि “जंगलराज के पुरोधा आज फिर पर्ची और खर्ची वाली लूट की सरकार बनाने का मुंगेरी लाल का हसीन सपना देख रहे हैं।”

उन्होंने कहा कि राजद और कांग्रेस की भ्रष्ट राजनीति ने बिहार को विकास की राह से भटका कर वर्षों पीछे धकेल दिया था। अब वही लोग फिर से लोकलुभावन वादों और झूठे दावों के सहारे जनता को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन बिहार की जनता अब पूरी तरह जागरूक है।

तरुण चुघ ने कहा कि बिहार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सुशासन, स्थिरता और विकास का वास्तविक अनुभव किया है। उन्होंने दावा किया कि “अब INDI गठबंधन के नेता चाहे कितना भी शोर मचा लें, बिहार की जनता इन ठगों और लुटेरों के झांसे में कभी नहीं आएगी।”

भाजपा नेता ने आगे कहा कि जनता अब उन ताकतों को पहचान चुकी है जो सत्ता में लौटकर भ्रष्टाचार, अराजकता और परिवारवाद को बढ़ावा देना चाहती हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि इस बार भी बिहार की जनता सुशासन और विकास के पक्ष में भाजपा-जदयू गठबंधन को प्रचंड जनादेश देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.